टीवी-तड़का

कोरोना वायरस : 33 साल बाद एक बार फिर TV पर रामायण और महाभारत सीरियल

टेलिविज़न के इतिहास में सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल का एक बार फिर प्रसारण

Share

corona-virus-ramayana-and-mahabharata-popular-tv-serial-broadcast-once-again
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर l तो दूसरी तरफ सभी चर्चित टीवी सीरियल पर लॉक डाउन l

जी हाँ इस समय किसी भी सीरियल की सूटिंग नहीं हो रही है l फिल्मों की सूटिंग पर भी कोरोना का कहर जारी है l

ऐसे में केंद्र सरकार ने देशवासियों के लिए एक अच्छी पहल की है l उन्होंने बुद्धू बक्सा यानी अपने टेलिविज़न दुरदर्शन को फिर गुलजार कर दिया l 

33 साल पहले टेलीविजन की काय पलट करने वाला टीवी सीरियल रामायण और महाभारत एक बार फिर दर्शकों के लिए लेकर आयें हैl 

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा कि,

जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से रामायण(Ramayan) का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि  DD नेशनल पर रामायण के दो एपिसोड प्रसारित किए जाएंगा। 

रामायण का पहला एपिसोड कल सुबह 9.00 बजे प्रसारित किया जायेगा जबकि रामायण का दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा।

DD भारती पर महाभारत के दो एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे । 

महाभारत(Mahabharat) का पहला एपिसोड कल सुबह 12.00 बजे प्रसारित किया जायेगा जबकि महाभारत का दूसरा एपिसोड शाम 7.00 बजे प्रसारित होगा।

corona-virus-ramayana-and-mahabharata-popular-tv-serial-broadcast-once-again

सरकार ने सभी की सुरक्षा को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया है।

ऐसे में यह सीरियल पुरानी अच्छी यादें ताजा कर देगा l इतिहास गवाह है जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित होता था l

पूरा भारत सिर्फ और सिर्फ टीवी पर नजर गढ़ायें बैठ जाता था l

राम लक्ष्मण सीता के किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को लोग सच में राम-लक्ष्मण सीता समझने लगे थे l लोग उन्हें पूजते थे l 

हनुमान का किरदार निभाने वाले दारासिंह को लोग अभी तक नहीं भूले होंगे l ऐसे में सरकार ने लोगों को एक बड़ा तोहफा देते हुए  

फिर से टेलीविजन पर रामानंद सागर के  रामायण को  प्रसारित करने का फैसला किया है। जो वाकई काबिले तारीफ है l 
corona-virus-ramayana-and-mahabharata-popular-tv-serial-broadcast-once-again

गौरतलब है कि 25 जनवरी 1987 को दूरदर्शन  पर पहली बार प्रसारित होने वाला सीरियल रामायण आज 33 साल के बाद भी लोगों के मन में बसा हुआ है।

दूरदर्शन पर रामायण  सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रम माना गया है l

उसके बाद महाभारत यह दो सीरियल ने भारतीय टेलीविजन की दुनिया ही बदल दी l

ऐसे कई पुराने सीरियल है जो लोगों के मन में आज भी जीवित है l जैसे हम लोग, नुक्कड़, जूनून इत्यादि l 

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।