crime-patrol-host-anup-soni-certified-now-crime-scene-investigator
नई दिल्ली:सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो क्राइम पेट्रोल(Crime Patrol)के होस्ट अनूप सोनी(Anup Soni)ने अपनी असल जिंदगी में भी क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन(Crime Scene Investigator certificate)सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है।
जी हां, अनूप सोनी अब रियल लाइफ में भी क्राइम सीन इंवेस्टिगेटर(crime-patrol-host-anup-soni-certified-now-crime-scene-investigator)बन गए हैं।
इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये फैंस को दी।
अनूप सोनी ने अपराध दृश्य जांच (Crime Scene Investigator) में इंटरनेशनल फोरेंसिक साइंस (IFS) एजुकेशन डिपार्टमेंट से सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
टीवी/बॉलिवुड एक्टर अनूप सोनी ने क्राइम बेस्ड शो क्राइम पेट्रोल में बतौर होस्ट काफी शानदार काम किया है।
अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट पर जब से क्राइम सीन इंवेस्टिगेटर का सर्टिफिकेट शेयर किया है,तभी से फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है।
अनूप सोनी ने इस सर्टिफिकेट को कैप्शन के साथ शेयर किया।
अनूप सोनी बन गए क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर
crime-patrol-host-anup-soni-certified-now-crime-scene-investigator
सोशल मीडिया(Social media) पर शेयर अपनी पोस्ट में अनूप सोनी ने लिखा है कि क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में सर्टिफिकेट कोर्स।
हाल के लॉकडाउन(lockdown) के समय मैंने अपने टाइम और ऊर्जा को कुछ और रचनात्मक बनाने का निर्णय लिया।
हां यह बड़ा ही चुनौतीपूर्ण था ‘किसी भी तरह की पढ़ाई में वापस जाना।’ फिर भी निश्चित रूप से यह एक ऐसा विकल्प है, जिस पर मुझे गर्व है।
भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के साथ IFS पंजीकृत है। अनूप सोनी द्वारा यह फोटो शेयर किए जाने के बाद उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।
अभिनेत्री प्रगति मेहरा ने लिखा है, वाह! क्राइम पेट्रोल में यह आपकी भूमिका को और गंभीर बना रहा है।
वहीं, एक फैन ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि सुपर! अब शो को होस्ट करने वाले असली जांच अधिकारी रखेंगे।
CID में अनूप सोनी ने निभाया था अजातशत्रु का रोल
गौरतलब है कि अनूप सोनी लंबे अरसे से क्राइम आधारित इस शो से जुड़े हुए हैं। CID में उन्होंने एसीपी अजातशत्रु की भूमिका निभाई थी।
साथ ही वर्ष 2010 से 2018 तक उन्होंने क्राइम पेट्रोल के होस्ट के रूप में काम किया है। वे कहानी घर घर की, बालिका वधू और सी हाक्स जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
गंगाजल, प्रस्थानम, राज, अपहरण, और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।
crime-patrol-host-anup-soni-certified-now-crime-scene-investigator