hina-khan-family-tested-corona-positive
मुंबई:देश और दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)तेजी से पैर पसार रहा है और संक्रमण फैला रहा है।
जहां विश्वभर में कोरोना की चौथी लहर चल रही है तो वहीं भारत में कोरोना की तीसरी लहर(Corona third wave) ने आतंक मचा रखा है।
इसकी गिरफ्त से क्या आम आदमी और क्या सेलेब्स कोई भी नहीं बच पा रहा है।
इसी कड़ी में टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान(Hina Khan)ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक कई पोस्ट्स शेयर करके जानकारी दी है कि उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया(hina-khan-family-tested-corona-positive)है।
हिना खान(Hina Khan)ने अपने पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के साथ-साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिनमें उनके चेहरे पर मास्क के निशान है और वह काफी थकी नजर आ रही है।
इंस्टाग्राम पर शेयर अपनी पोस्ट में हिना खान ने फैंस को बताया है कि उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया(hina-khan-family-tested-corona-positive)है
और वह अकेले ही 24 घंटे अपने पूरे परिवार का ध्यान रख रही है। उन्होंने लिखा है कि-‘कड़वी सच्चाई’ इन दिनों जीवन और इंस्टा दोनों ही ज्यादातर अच्छी तस्वीरों और विजुअल के लिए हैं, लेकिन जब से 2020X2 (20220) आया है मुझे लगता है कि यह वास्तव में दो गुना कठिन है।
खासकर, जब आपके घर में आपको छोड़कर हर एक सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाएं और आप पूरे 24 घंटे उनकी देख भाल में लगे हैं, वो भी मास्क और सैनिटाइजर के साथ। इस मास्क के पीछे मैं सेफ हूं। जिसे मैं 24 घंटे लगा कर रखती हूं।’
‘इससे साथ ही वे कहती हैं कि जब इस तरह का कठिन समय हो तो निंजा योद्धा बन जाना चाहिए।
साथ ही यह एक कोशिश है जो हम सभी को करते रहनी हैं और आगे इससे लड़ने की कोशिश जारी रखनी होगी’।
हिना खान ने यह भी बताया कि यह फोटोज उन्होंने बाथरूम में ली है।
गौरतलब है कि हिना खान(Hina Khan)बीते वर्ष ही कोरोना संक्रमित हो गई थी। उस दौरान उनके पिता का भी देहांत हो गया था और अब उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है।
फैंस हिना खान को हिम्मत रखने और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
hina-khan-family-tested-corona-positive