मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक से मौत,अंतिम संस्कार में टूटी मंदिरा,Pics

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन(Raj Kaushal death) बुधवार सुबह 4.30 बजे हार्ट अटैक से हुआ।

Mandira Bedi's husband Raj Kaushal passes away due to heart attack-min

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन

Mandira-Bedi’s-husband-Raj-Kaushal-passes-away-due-to-heart-attack

मुंबई:टीवी टाउन (TV) और बॉलिवुड (bollywood) की लोकप्रिय एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal passes away) का बुधवार दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार,मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन(Raj Kaushal death) बुधवार सुबह 4.30 बजे हार्ट अटैक से(Mandira-Bedi’s-husband-Raj-Kaushal-passes-away-due-to-heart-attack)हुआ।

इससे पहले की कोई परिजन उन्हें मेडिकल सहायता दे पाता राज कौशल का निधन हो गया। राज कौशल के निधन(Raj Kaushal died)की खबर से दोस्त और सेलेब्स मंदिरा बेदी के घर उन्हें और उनके बच्चों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंचे।

अपने पति की शव-यात्रा पर मंदिरा बेदी का रो-रोकर बुरा हाल है।

वह पूरी तरह टूट गई(Mandira Bedi shattered) है।

राज कौशल के निधन से पूरे परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. राज कौशल के असमयिक निधन से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गई है।

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन

राज कौशल के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्‍हें देख फफक पड़ी।

यह दृश्‍य दिल चीर देने वाला था। मंदिरा फूट-फूटकर रोने लगीं, तब उनके दोस्‍त और ऐक्‍टर रॉनित रॉय (Ronit Roy) ने उन्‍हें सहारा दिया। संभाला और हौंसला दिया।

मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी। फैंस भी इस दुख की घड़ी में उन्हें संवेदनाएं दे रहे है।

राज कौशल ने दोस्‍तों संग की थी पार्टी

बुधवार सुबह जैसे ही यह खबर आई कि राज कौशल नहीं रहे, पूरी इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका लगा। किसी को इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, क्‍योंकि अभी रविवार को ही तो मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर राज कौशल ने दोस्‍तों के साथ पार्टी की थी। सोमवार को उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर इस फन नाइट की तस्‍वीर भी शेयर की थी।

राज कौशल ने 3 फिल्में की थी डायरेक्ट

राज कौशल ने ‘प्यार में कभी-कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह ‘माई ब्रदर निखिल’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘प्यार में कभी-कभी’ के प्रड्यूसर भी थे।

उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म ‘बेखुदी’ के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे।

मंदिरा बेदी और राज  कौशल ने वैलेंटाइन्‍स डे के दिन की थी शादी

राज कौशल और मंदिर बेदी की 14 फरवरी 1999 को वैलेंटाइन्‍स डे के दिन लव मैरिज हुई थी। वर्ष 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने।  

 

 

Mandira-Bedi’s-husband-Raj-Kaushal-passes-away-due-to-heart-attack

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l