मुन्नवर फारुखी की दूसरी शादी का लीक फोटो Viral

Munnawar Faruqui एक बार फिर चर्चा में है, इस बार उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जाने क्या है आखिर पूरा माजरा

मुन्नवर फारुखी ने की गुपचुप दूसरी शादी..! लीक फोटो Viral.

Munawar Faruqui Second Wife Mahjabeen First Picture Leaked Viral-Social-Media-Pics

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस 17(#BiggBoss) के विनर मुन्नवर फारुखी (#MunawarFaruqui) किसी पहचान के मोहताज नहीं है l

बिग बॉस (#BB) के घर में अपनी शादी सहित कई अफेयर्स को लेकर विवादों में रहे मुन्नवर फारुखी को लेकर एक बड़ी कहबर आई हैl 

मुन्नवर फारुखी ने दूसरी शादी कर ली है l  बिग बॉस 17 के विनर और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी की खबर ने हर किसी को हैरान कर रखा है।

मुनव्वर ने कुछ दिनों पहले ही मशहूर मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से निकाह किया (Munawar Faruqui First Photos With Second Wife)।

अब ये कर डाला कांड.! BB17 के विनर मुन्नवर फारुकी मुंबई पुलिस की गिरफ्त में.. 

फैंस मुनव्वर और महजबीन की वेडिंग फोटोज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है।

मुनव्वर और उनकी पत्नी महजबीन की पहली तस्वीर इंटरनेट पर सामने आ गई है।

Munawar Faruqui Second Wife Mahjabeen First Picture Leaked Viral-Social-Media-Pics

इस तस्वीर में दोनों एक साथ काफी खुश लग रहे हैं और दोनों की जोड़ी भी खूब जच रही हैं।

फैंस मुनव्वर और महजबीन की इन तस्वीरों पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।

दरअसल, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और महजबीन कोटवाला की दो फोटोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

इन फोटोज में दोनों ही केक काटते दिख रहे हैं। पर्पल कलर के सूट में महजबीन काफी सुंदर लग रही हैं।

उन्होंने गले में एक चैन पहनी हुई है। दूसरी तरफ मुनव्वर फारूकी हमेशा की तरह काफी सिंपल लुक में हैं। मुनव्वर ने व्हाइट शर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहना है।

पहली फोटो में कपल केक काट रहा है और दूसरी फोटो में कैमरे के लिए पोज दे रहा है। ये दोनों फोटोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।

इन फोटोज पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। लोग मुनव्वर और महजबीन को शादी की बधाई दे रहे हैं।

कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में कांग्रेचुलेशन लिखा है। कुछ फैंस ने महजबीन यानी नई भाभी को सुंदर और क्यूट बताया है।

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l