NehalChudasama-BaseerAli EVICTED From BiggBoss19House
MUMBAI (समयधारा) : बिगबॉस 19 (#BiggBoss19) के सेट से बड़ी खबर आई है l इस हफ्ते वीकेंड के वार में घर से एक नहीं दो सदस्य घर से बेघर हो जायेंगे l
जी हाँ आपने सही सूना..! नेहल चुडासमा और बसीर अली दोनों घर से बेघर हो गए है l
इस शॉकिंग एविक्सन से बिग बॉस के घर में बवाल मच गया है l किसी ने भी इनके घर से बेघर होने के बारें में नहीं सोची थी l
इससे पहले, Bigg Boss 19 सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में भी लव एंगल शुरू हो गए थे l
बसीर अली का कनेक्शन शो में दिखने लग गया थाl नेहल चुड़ासमा और बसीर अली एक साथ काफी ज्यादा वक्त बिता रहे हैं और ये चीज पूरा घर नोटिस कर रहा था l
घर में नेहल और बसीर को लेकर ढेर सारी गॉसिप हो रही है, जिस वजह से काफी सारे बवाल भी हो रहे थे l
शो में दोनों का रिश्ते को फेक का टैग मिला था, इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी दोनों बुरी तरह ट्रोल हो रहे थेl
इस हफ्ते दोनों ही घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना और प्रणित मोरे के साथ नॉमिनेट थे l
दर्शकों ने कम वोट देकर दोनों को घर से बेघर कर दिया l और एक खबर है साथ में इन दोनों को सीक्रेट रूम में रखने का ड्रामा भी नहीं होने वाला l
पिछले दिनों बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के एक एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) और फरहाना भट्ट की दोस्ती में दरार आ जाती है,
और दोनों के बीच बातचीत बंद हो जाती हैं और अगले सुबह ही नेहल बसीर अली (Baseer Ali) के साथ नजर आती हैं l
इस मौके पर बसीर अली और नेहल काफी कौजी नजर आते हैं, बसीर सोफे पर बैठे होते हैं और नेहल उनकी गोद में लेटी होती हैं l
इस मौके पर कुनिका सदानंद दोनों को मोमेंट एन्जॉय करने की सलाह देती हैं,
NehalChudasama-BaseerAli EVICTED From BiggBoss19house
लेकिन दूसरी ही तरफ अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच भी दोनों के रिश्ते को लेकर गॉसिप चल रही होती है l
ये तीनों मिलकर ही बसीर और नेहल के बॉन्ड को फेक बोल देते हैं, इसके अलावा, मालती चहर, नेहल और बसीर के रिश्ते पर सवाल उठाती हैं l
वह नेहल से पूछ बैठती हैं कि उन दोनों के बीच में क्या है और जो भी है वो इस घर को ताने के लिए कह देती हैं l
इसी वजह से नेहल भड़क जाती हैं और फिर मालती से भिड़ जाती हैं l
नेहल और मालती के बीच इस वजह से खूब बहस होती हैं. इस वजह से घर में हंगामा भी हो जाता है l
सोशल मीडिया पर भी नेहल और बसीर के रिश्ते को फेक बताया जा रहा था, दावा है कि दोनों ने गेम के लिए ही एक रात में अपना रिश्ता बना लिया है l
शायद यही कारण इनके घर से बेघर होने के लिय सबसे बड़ा बना l