Rahul Vaidya-Disha Parmar marriage photos-videos
मुंबई:बॉलिवुड के सिंगर और रियलिटी शो बिग बॉस14(Bigg Boss14)के फर्स्ट रनरअप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)आखिरकार अपनी लेडी लव दिशा परमार(DishaParmar)के साथ शुक्रवार,16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध(Rahul Vaidya-Disha Parmar tie-knot)ही गए।
फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था और यह इंतजार फाइनली आज,शुक्रवार 16 जुलाई को खत्म हो गया जब राहुल वैद्य और दिशा परमार(Rahul Vaidya-Disha Parmar marriage) सात जन्मों के बंधन में बंध ही गए।
सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे(Rahul Vaidya-Disha Parmar marriage photos-videos) है।
इसके साथ ही दोनों के फैंस भी शादी से तकरीबन एक हफ्ते पहले से ही हैशटैग #thedishulwedding रोजाना ट्रेंड कर रहे है।
दरअसल,कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण राहुल वैद्य-दिशा परमार की शादी(RahulVaidya-Disha Parmar wedding)की तारीख बहुत बार आगे बढ़ी,लेकिन फिर आज,शुक्रवार को मुंबई में बैंड-बाजा,बारात और शहनाई के साथ राहुल वैद्य अपनी दुल्हनियां दिशा परमार को ब्याहने पहुंच ही गए।
लाल रंग के सुर्ख जोड़े में दिशा परमार की खूबसरती देखते ही बन रही थी। चेहरे पर नई-नवेली दुल्हन की शर्म-ओ-हया ने दिशा परमार की खूबसूरती में और चार-चांद लगा दिए।
राहुल वैद्य ने भी ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में गजब ढाह दिया, दुल्हा बने राहुल वैद्य खुद अपनी शादी में जमकर नाचे।
इतना नहीं, बिग बॉस14 से राहुल वैद्य के दोस्त बने एली गोनी ने भी अपने यार की शादी में खूब मस्ती की।
राहुल वैद्य की शादी में यार-दोस्तों ने नागिन डांस करके शादी समारोह में समां बांध दिया।
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते राहुल-दिशा की शादी में करीबियों सहित महज 50 मेहमानों के शामिल होने की इजाजत मिली थी।
राहुल और दिशा की शादी की बहुत सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे(Rahul Vaidya-Disha Parmar marriage photos-videos) है।
इतना ही नहीं,प्री-वेडिंग फोटोशूट भी तेजी से वायरल हो रहा है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार(Rahul Vaidya-Disha Parmar)का स्टेज पर एक-दूसरे को अंगूठी और वरमाला पहनाने वाला वीडियो भी बहुत देखा जा रहा है।
वरमाला पहनाने से पहले राहुल ने दिशा को अपने घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाई। राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के फोटोज और वीडियोज(Rahul Vaidya-Disha Parmar marriage photos-videos)में साफ दिख रहा है कि कपल किस-कदर एक-दूसरे का हाथ थामकर खुश है।
रियलिटी शो ‘Bigg Boss14’ के टाइम से ही राहुल वैद्य की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
ऐसे में दोनों के फैंस क्लब राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को फोटोज और वीडियोज शेयर करके शादी की शुभकामनाएं दे रहे है।
आप भी देखें इन लव-बर्ड्स राहुल वैद्य और दिशा परमार की वेडिंग(Rahul Vaidya-Disha Parmar wedding photos-videos) के खूबसूरत लम्हों को सहेजते फोटोज और वीडियोज:
Rahul Vaidya-Disha Parmar marriage photos-videos: