टीवी-तड़का

Valentines Day से पहले राखी सावंत और रितेश हुए अलग,एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी

, राखी सावंत और उनके पति रितेश सिंह का रिश्ता टूट गया है। इस बात की भनक लगते ही फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है।

Share

Rakhi-Sawant-and-her-husband-Ritesh-separated

नई दिल्ली:टीवी और बॉलिवुड एक्ट्रेस राखी सावंत(Rakhi Sawant)अभी हाल ही में बिग बॉस15(Bigg Boss15) में अपने पति रितेश सिंह(Ritesh Singh)के साथ दिखाई दी थी।

इस रियलिटी शो में राखी सावंत और रितेश सिंह के रिश्ते पर कई सवाल उठे थे।जहां फैंस ने शो में राखी के पति रितेश को उनके साथ बुरा बर्ताव करते भी देखा था,तो वहीं कई लोगों का कहना था कि राखी ने रियलिटी शो में लोकप्रियता पाने के लिए एक झूठा पति गढ़ा है।

राखी सावंत और उनके पति रितेश का रिश्ता मीडिया के सामने आने के बाद से ही विवादों में घिरा रहा है। दोनों के बीच प्यार से ज्यादा तकरार देखी गई।

इतना ही नहीं, बिग बॉस15(Bigg Boss15)के दौरान ही घर के बाहर दर्शकों के बीच इस बात का भी खुलासा हो गया कि रितेश पहले से ही शादीशुदा(Rakhi Sawant’s husband Ritesh already married) है और पहली शादी से उनके एक बच्चा भी है। इसके बाद भी उन्होंने राखी सावंत से शादी की है।

इस कंट्रोवर्सी की आंच बिग बॉस15 के अंदर तक भी पहुंची और फिर एक दिन खुद सलमान खान(Salman Khan) ने राखी सावंत के साथ बुरे बर्ताव के कारण उनके पति रितेश को शो से बाहर ही कर दिया।

हालांकि इस दौरान रितेश साफ कहते दिखें कि आखिरकार राखी ने उन्हें घर से बाहर निकलवा ही दिया और उनकी सालों से कमाई रेपोटेशन इस शो में आकर खराब हो गई।

बिग बॉस15 में कई बार राखी सावंत को इस डर के साथ बात करते हुए देखा भी गया कि पता नहीं घर के बाहर मेरा पति रितेश मेरे साथ रिश्ता रखेगा या नहीं।

हालांकि राखी सावंत बिग बॉस15 के फिनाले से पहले ही घर के बाहर हो गई और पति के साथ घर के बाहर स्पॉट भी की गई।

अब राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात जानकारी दी है कि वह और रितेश अलग हो गए(Rakhi-Sawant-and-her-husband-Ritesh-separated) है।

जी हां, राखी सावंत और उनके पति रितेश सिंह का रिश्ता टूट गया है। इस बात की भनक लगते ही फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है।

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि- ‘मेरे सभी दोस्त और प्रियजन मैं आप से कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश अलग हो गए(Rakhi-Sawant-and-her-husband-Ritesh-separated)है।

बिग बॉस(Bigg Boss) के घर में बहुत कुछ हुआ। कई चीजें ऐसी थीं जो कंट्रोल के बाहर हो गई थीं। इन सब को देखते हुए हमने निश्चय किया है कि हम अब अलग हो रहे हैं।

हमने कोशिश जरूर की, कि सब ठीक हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए हमने अब अलग होने का फैसला कर लिया है’।

राखी सावंत आगे लिखती है कि  ‘मैं इससे बहुत दुखी और परेशान हूं। ये सब वैलेंटाइंस डे(Valentine’s Day) से पहले हो रहा है(Rakhi-Sawant-and-her-husband-Ritesh-separated),लेकिन ये फैसला लेना बहुत जरूरी था।

मैं उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो और मैं भी मेरे काम कर फोकस कर सकूं। अब अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। मुझे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद’, राखी सावंत

गौरतलब है कि राखी सावंत और रितेश का रिश्ता टूटने(Rakhi-Sawant-and-her-husband-Ritesh-separated)के बाद फैंस बहुत कॉमेंट कर रहे है।

एक यूजर ने लिखा है कि यह तो होना ही था,तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि-बिग बॉस खेल गया सब फैंस के साथ। 

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि-हम आपके साथ हैं,लव टू यू।

फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि राखी सावंत और रितेश का रिश्ता खत्म होने पर आपकी क्या राय है?

 

मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें समयधारा के साथ। आप हमें ट्विटर और फेसबुक पर भी फॉलो और लाइक कर सकते है।

 

 

Rakhi-Sawant-and-her-husband-Ritesh-separated

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।