Shocking..! BiggBoss18 के फिनाले से पहले डबल Eviction.!! बाहर हुए रजत दलाल…?

बिग बॉस 18 के फिनाले में बहुत ही कम समय बचा है उससे पहले बिग बॉस के घर में एक बड़ा धमाका होने वाला है, इस बार घर से कोई दो सदस्य घर से बेघर होने वाले है.

Shocking..! BiggBoss18 के फिनाले से पहले डबल Eviction.!!

Shocking SalmanKhan-Show-Biggboss-18 Mid-Week-Eviction-Before-Finale RajatDalal-ChaahatPandey-ShrutikaArjun Nominated

मुंबई (समयधारा) : Shocking..! सलमान खाने के रियल्टी शो बिग बॉस (#BiggBoss18) के फिनाले से पहले डबल #Eviction.!! 

बिग बॉस 18 के फिनाले में बहुत ही कम समय बचा है, उससे पहले बिग बॉस के घर में एक बड़ा धमाका होने वाला है,

इस बार घर से कोई दो सदस्य घर से बेघर होने वाले है l जी हाँ फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में घर के सदस्यों पर बड़ी गाज गिरने वाली है l

घर के कोई दो सदस्य घर से बेघर हो जायेंगे l एक को तो मिड वीक में ही घर से बेघर कर दिया जाएगा l शायद वो सदस्य आज या कल ही घर से बेघर हो जाए l 

BiggBoss18:कशिश कपूर हुई बिग बॉस से बाहर,पहले ही दे दिया था हिंट…Video 

हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बिग बॉस के घर से रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन या चाहत पांडे में से कोई एक सदस्य घर से बेघर हो जाएगा l 

और अगर सूत्रों की माने तो वह सदस्य और कोई नहीं रजत दलाल हो सकता है l पर बिग बॉस हमेशा से आखरी वक्त पर पासा पलट देता है l

Shocking SalmanKhan-Show-Biggboss-18 Mid-Week-Eviction-Before-Finale RajatDalal-ChaahatPandey-ShrutikaArjun Nominated

लेकिन यह खबर कन्फर्म है की इस बार डबल एवीक्सन होने वाला है l जिसमे से रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन या चाहत पांडे में से कोई एक सदस्य बिग बॉस के घर को अलविदा कह देगा l 

Exclusive BiggBoss 18 – रजत-करण के बीच हुई महा #War.! कंगना ने दी ऐसी सजा की घर वाले गए सहम…!! 

 इस बार जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है वो है रजत दलाल,श्रुतिका अर्जुन, और चाहत पांडे  है l   

गौरतलब है कि कशिश कपूर के घर से बेघर होने के बाद अब घर में 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का नाम शामिल हैं l 

वहीं अब कुछ फैन पेज दावा कर रहे हैं कि शो में इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन होने वाला है l 

बिग बॉस फिनाले से पहले मेकर्स ने ये बडा फैसला लिया है, ऐसे में देखना होगा कि इन तीन कंटेस्टेंटस में से आखिर किस पर एलिमिनेशन की गाज गिरेगी l 

बता दें कि बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच जबरदस्त फाइट हो गई l 

दरअसल विवियन डीसेना के कारण करणवीर शिल्पा पर भड़क गए और उन्हें खरी-खोटी सुना दी,

जिसके बाद शिल्पा फूट-फूटकर रोने लगीं. करण के इस रवैये को लेकर फैंस भी हैरान हैंl 

Shocking SalmanKhan-Show-Biggboss-18 Mid-Week-Eviction-Before-Finale RajatDalal-ChaahatPandey-ShrutikaArjun Nominated

 

 

समयधारा डेस्क: