StarPlus Serial Anupama-Star-Rahi-Aisha-Parveen-Sudden-Exit Reason-Behind Rupali-Ganguly
Mumbai (समयधारा): भारत की टीवी सीरियल की दुनिया में सब कुछ फिल्मों जैसा ही होता है l कब कौन कहाँ से क्या कर जाए पता ही नहीं चलता l
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल अनुपमा (Anupama) लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैl
TRP में टॉप की पोजीशन जाने से मेकर्स काफी परेशान है l कुछ महीनों पहले ही सीरियल अनुपमा में जनरेशन लीप देखने को मिला थाl
जिसके बाद से ही सीरियल अनुपमा की रेटिंग गिरती चली जा रही हैl अब मेकर्स ने यानी राजन शाही ने धमाका कर दिया l
टीआरपी गिरते ही राजन शाही ने सीरियल अनुपमा की मेन लीड अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को शो से बाहर का रास्ता दिखा दियाl
अलीशा परवीन को भी नहीं पता था कि उनको सीरियल अनुपमा से बाहर कर दिया गया हैl अलीशा परवीन को भी समझने में थोड़ा समय लगा कि उनके साथ आखिर क्या हो गया हैl
इसी बीच सीरियल अनुपमा को लेकर अलीशा परवीन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैl
StarPlus Serial Anupama-Star-Rahi-Aisha-Parveen-Sudden-Exit Reason-Behind Rupali-Ganguly
अलीशा परवीन ने शक जताया है कि सीरियल अनुपमा से उनकी छुट्टी करवाने के पीछे रुपाली गांगुली का हाथ हैl
इस बारे में बात करते हुए अलीशा परवीन ने कहा, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मुझे रुपाली गांगुली के कहने पर सीरियल अनुपमा से बाहर किया गया हैl
ये बात सच हो भी सकती है और नहीं भीl अब मैं कुछ नहीं जानती तो मैं कुछ बोल भी नहीं सकती इस बारे मेंl
अनुपमा में काम कर चुके कई लोग इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि रुपाली गांगुली की वजह से उनको बाहर किया गया हैl