मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का 93साल की उम्र में निधन

नागिन, मुकाबला, जानी दुश्मान, बदले की आग, राज तिलक, साजिश, जीने नहीं दूंगा से लेकर जैसी फिल्मो के डायरेक्टर अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली नहीं रहे.

मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का 93 की उम्र में निधन

Veteran Filmmaker Rajkumar-Kohli Dies Armaan-Kohli-Father JaniDushman RajTilak

मुंबई (समयधारा) : मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का निधन हो गया है।

हार्ट अटैक के चलते उन्होंने 24 नवंबर 2023 को अंतिम सांसें ली। मालूम हो, राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली हैं।

डायरेक्टर ने ही उन्होंने फिल्म ‘विद्रोह’ से लॉन्च किया था। इसके बाद उनके बेटे को ‘जानी दुश्मान’ से फेम मिला था।

राजकुमार कोहली के निधन को लेकर कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे।

लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह बाहर नहीं आए तो बेटे अरमान कोहली ने दरवाजा पीटा। लेकिन कोई आवाज नहीं आई।

तब एक्टर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और देखा तो उनके पिता जमीन पर गिरे हुए हैं। बेसुध पिता को जब तक अस्पताल ले जाया गया,

वह तब तक दम तोड़ चुके थे। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि राजकुमार कोहली को हार्ट अटैक आया था।

एक्टर अरमान कोहली के पिता थे, राजकुमार कोहली एक्टर अरमान कोहली के पिता थे।

उन्होंने अरमान को मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म विद्रोही से लॉन्च किया था।

इसके बाद उनकी डायरेक्शन में बनी तीन और फिल्में औलाद के दुश्मन, कहार और जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी रिलीज हुई थीं।

Veteran Filmmaker Rajkumar-Kohli Dies Armaan-Kohli-Father JaniDushman RajTilak

हालांकि, ये चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थीं।

राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम को ही किया जाएगा। फिलहाल उनका परिवार व रिश्तेदार मुंबई स्थित घर पहुंचने लगे हैं।
वहीं फिल्म इंडस्ट्री के भी कई सितारों ने दुख जताया है। साल 1973 में राजकुमार कोहली ने फिल्म ‘कहानी हम सब की’ से शुरुआत की।
इसके बाद वह नागिन, मुकाबला, जानी दुश्मान, बदले की आग, राज तिलक, साजिश, जीने नहीं दूंगा से लेकर जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी का डायरेक्शन कर चुके थे।
आखिरी बार सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आए थे l
Veteran Filmmaker Rajkumar-Kohli Dies Armaan-Kohli-Father JaniDushman RajTilak
Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l