breaking_newsHome sliderबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

#Hollywood अभिनेता डेविड आग्ड़ेन स्टीयर्स का 75 साल के उम्र में निधन

लॉस एंजेलिस, 4 मार्च :  अमेरिकी अभिनेता डेविड आग्डेन स्टीयर्स का निधन हो गया है। वह टीवी शो ‘मैश’ में घमंडी सर्जन मेजर चार्ल्स इमर्सन विंचेस्टर तृतीय का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, डेविड के एजेंट मिचेल के. स्ट्ब्स ने ट्वीट कर बताया कि अभिनेता का ओरेगन के न्यूपोर्ट में अपने घर पर ब्लैडर कैंसर के कारण निधन हो गया। वह 75 साल के थे। 

‘मैश’ में अपने किरदार के लिए स्टीयर्स दो बार,1981 और 1982 में हास्य या विविधता या संगीत श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए नामित हुए थे।

लघु श्रृंखला ‘द फर्स्ट ओलंपिक्स : एथेंस 1896’ में विलियम मिलिगन स्लोएन (अमेरिकी ओलंपिक समिति के संस्थापक) का किरदार निभाने के लिए वह तीसरी बार एमी पुरस्कार के लिए नामित हुए। 

वह वॉयस ओवर के लिए भी मांग में रहते थे। 

उन्होंने फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ (1991) में सूत्रधार के रूप में काम किया था। डिज्नी की 1995 में आई फिल्म ‘पोकाहोंटास’ में भी वॉयस ओवर किया था। 

डेविड पेरी मेसन टेलीविजन फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं, जो उन्होंने 1986 से 1988 के बीच बनाई थी। 

डेविड निर्देशक वुडी एलन की फिल्मों ‘शैडोज एंड फॉग’, ‘माइटी एफ्रोडाइट’, ‘कर्स ऑफ द जेड स्कार्पियन’ में भी नजर आए थे। 

साल 2009 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकार की थी। 

–आईएएनएस

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button