#Confirm #BiggBoss Elimination : इस हफ्ते यह दो सेलिब्रिटीज होंगे घर से बाहर
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए मेघा धाड़े, दीपिका, रोमिल, जसलीन और दीपक ठाकुर का नाम नॉमिनेशन की लिस्ट में है...

मुंबई/लोनावाला, 7 दिसम्बरः #BiggBoss Elimination Confirm : इस हफ्ते यह दो सेलिब्रिटीज होंगे घर से बाहर l
पिछले हफ्ते जहाँ #BiggBoss12 के घर से कोई भी बाहर नहीं निकला था l
वही इस हफ्ते बिग बॉस 12 के घर से शॉकिंग खबर आ रही है इस हफ्ते एक नहीं दो सदस्य घर से होंगे बेघर l
बिगबॉस12 में पिछले हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में दर्शकों को कोई एलिमीनेशन देखने के नहीं मिला था,
जिसके बाद से ही यह आशंका लगायी जा रहा था कि इस सप्ताह शो में डबल झटका (एलिमीनेशन) देखने को मिल सकता है।
और लोगों की यह आशंका सही साबित हुई, हमारे सोर्स और खबरों के अनुसार इस हफ्ते
जसलीन मथारू और मेघा धाडे घर से बेघर हो चुकी हैं।
सलमान ने इन दोनों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, यह इन दोनों के लिए किसी शॉकिंग से कम नहीं था l
इसीके साथ ही इन दोनों की ‘बिग बॉस 12’ की जर्नी खत्म हो चुकी है।
मेघा धाडे भी किसी से कम नहीं हैं, घर में आते ही उन्होंने सबसे पहले रसोई पर कब्जा जमाने की कोशिश की,
जिसकी वजह से घर में काफी घमासान हुआ था। इसके अलावा मेघा अपने गुस्से की वजह से भी काफी फेमस हैं।

बिगबॉस मराठी की विजेता मेघा को काफी मजबूत घर का सदस्य माना जा रहा था l
मेघा धाडे भी किसी से कम नहीं हैं, घर में आते ही उन्होंने सबसे पहले रसोई पर कब्जा जमाने की कोशिश की,
जिसकी वजह से घर में काफी घमासान हुआ था। इसके अलावा मेघा अपने गुस्से की वजह से भी काफी फेमस हैं।
दीपक ठाकुर के साथ हुई लड़ाई को भला कौन भूल सकता है,
जहां पर उन्होंने दीपक को अपशब्द कहे थे और चप्पल से मारने की कोशिश की थी।
अगर बात की जाए जसलीन के सफर की तो उन्होंने इस घर में अनूप जलोटा के साथ जबरदस्त एंट्री मारी थी l
और खुलासा किया था कि वो और अनूप गुरु-शिष्य नहीं बल्कि कपल बनकर बिग बॉस में आए हैं।

इसके बाद घर के बाहर खूब हंगामा मचा था और इन दोनों के रिश्ते ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी,
लेकिन जब अनूप जलोटा शो से बाहर गए तो उन्होंने जसलीन के साथ किसी भी प्रकार के रोमांटिक रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया।
इससे पहले,
बिग बॉस 12 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए मेघा धाड़े, दीपिका, रोमिल, जसलीन
और दीपक ठाकुर का नाम नॉमिनेशन की लिस्ट में है।
इन लोगों को नॉमिनेशन में पहुंचाने का श्रेय घर की कैप्टेन सुरभि राणा को जाता है।
वैसे बतौर कैप्टेन सुरभि राणा ने अपनी स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल करते हुए जसलीन मथारू,
रोमिल चौधरी और दीपिका कक्कड़ को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था l

लेकिन दीपक ठाकुर भी चूंकि उनकी टीम का हिस्सा थे इसलिए सुरभि को उन्हें भी नॉमिनेट करना पड़ गया
और मेघा धाड़े को तो खुद बिग बॉस ही पिछले हफ्ते घर के नियम तोड़ने के लिए पहले ही नॉमिनेट कर चुके है।

Bigg Boss12: इस हफ्ते के एविक्शन के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप…जब सलमान…
यह भी पढ़े:Bigg Boss12: जसलीन मथारू फिर हॉट लुक में उतरी पूल में,ललचा गई इस हंक की नज़रें,Video हुआ वायरल
यह भी पढ़े: Bigg Boss12: सलमान खान ने सृष्टि रोड़े को किया बिग बॉस के घर से बेघर,फैंस का फूटा गुस्सा
यह भी पढ़े: Bigg Boss12: बिग बॉस से बाहर आकर ये क्या बोल गए अनूप जलोटा!- “मैं जसलीन का करुंगा कन्यादान”