Trending
Shocking-Breaking-तारक मेहता के डॉ हंसराज हाथी की अचानक मौत

मुंबई, 9 जुलाई – Dr Hansraj Hathi of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Death Reactions Live updates:
एक तरफ आफत की बारिश तो दूसरी तरफ तारक मेहता से फेमस हुए डॉ हंसराज हाथी का निधन हो गया l
पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार लोगों को हँसा-हँसा कर पागल कर देता था l
उनके खाने के किस्से भी काफी मशहूर हुए थे l
डॉ का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि राज आजाद का अचानक निधन हो गया है।
45 साल के डॉ हाथी की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।
वह वजन घटाने की सर्जरी भी करवा चुके थे।
पर इतनी कम उम्र में उनकी मौत टीवी सीरियल की दुनिया में एक गहरा सदमा लगा है l