#Star Plus का “StarParivaarAwards-2018” जानियें इस बार क्या है ख़ास
4 नवंबर से पहले ही हम ले आयें इस अवार्ड की सबसे अहम बातें

#starplus-star-parivaar-awards-2018 #Masti #Drama #Entertainment
मुंबई, 23 अक्टूबर : #स्टारप्लस का स्टार परिवार अवार्ड्स 2018 जल्द ही आने वाला है स्टार प्लस पर
और इस अवार्ड की जिस तरह से तैयारियां चल रही है l
उससे लग रहा है यह अवार्ड इस बार काफी ख़ास होगा l होगा भी क्यों नहीं पूरा स्टार परिवार इस अवार्ड को सफल बनाने में जो जुटा है l
चलियें आपको ले चलते है इस अवार्ड से जुडी कुछ महत्वपूर्ण व सनसनीखेज बातें l
सबसे पहले बताते है इस बार की थीम क्या रखी है #StarPlus ने ….
“जिंदगी के अनेक रंग ….नारी शक्ति के संग ”
जी हाँ इस बार जो प्रोमो स्टारप्लस दिखा रहा है उस हिसाब से इस बार अच्छाई की बुराई पर जीत को दिखाने वाले है स्टारप्लस वाले l
नजर के स्टार कास्ट से लेकर माता की भक्ति तक जिसे उसने प्रोमो में बताया है की …
काली शक्ति के सायों से लेकर नारी शक्ति के तांडव तक .
जिंदगी का हर एक रंग स्टार परिवार के संग ….
और हो भी क्यों नहीं जहा कुल्फीकुमार बाजेवाला की कुल्फी आपका मनोरंजन करेगी
वही नजर व क़यामत की रात के किरदार आपको काली शक्तियों की ताकत से रूबरू करवाएंगे l
एक और कसोटी जिन्दगी की आपको जिन्दगी से ये है मोहब्बतें करवना सिखवायेंगी तो
दूसरी और ये रिश्ता क्या कहलाता है आपको रिश्तो की अहमियत कृष्णा चली लंदन में भी करवाने को आतुर है l
आज का सच हो या कल का पुराना खौफ …. हर रंग स्टार परिवार के संग l
आप ही की तरह हम भी इन्तजार कर रहे है स्टार परिवार अवार्ड 2018 का l
इस अवार्ड में होंगी यह जिंदादिल धमाकेदार परफॉर्मेंस
(1) नजर (लीडिंग स्टार कास्ट)
(2) क़यामत की रात (करिश्मा तना और …)
(3) ये रिश्ता क्या कहलाता है… (ससुराल गेंदा फुल)
(4) इश्कबाज
(5) कसोटी जिन्दगी की …..
(6) ये है मोहबत्तें ….
(7) कृष्णा चली लंदन …..
(9) कुल्फी कुमार बाजेवाला…
(10) कर्णसंगिनी (सरप्राइज परफॉर्मेंस)
(11) राधाकृष्ण …… etc..
शिविका… दिव्यंका…. करिश्मा…. रमण…..मोना….. अंश…. प्रिया…. कायरा….अनुराग..प्रेरणा….और न जाने कितने स्टार करेंगे परफॉर्म
अनलिमिटेड फन…एंटरटेनमेंट…मस्ती…. और क्या….
वेटिंग फॉर #Star Plus पर
“Star Parivaar Awards – 2018”
4th नवंबर 2018 को …..
यह भी पढ़े…
Oh Nahi…! क्या बंद हो जाएगा स्टार-प्लस का ये नंबर-1 सीरियल..! जानिए क्या है कारण ..?
Reveal… तो इसलिए कंटेंट क्वीन एकता कपूर का हर शो हो जाता है सुपरहिट !
राज खुल गया..! ये रिश्ता क्या कहलाता है-कार्तिक फिर करेगा नायरा से शादी!! कैसे..? पढ़े