breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 5th Match GTvsMI-ठेपला पडा वडा पाँव पर भारी

आईपीएल 2024 (IPL17) के पांचवें मुकाबलें में गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हरा दिया l

Highlights 5th Match GTvsMI Gujarat-Titans-Defeated-Mumbai-Indians-By-6-Runs

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 (IPL17) के पांचवें मुकाबलें में गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हरा दिया l

मुंबई इंडियंस एक बार फिर सीजन का अपना पहला मुकाबला हार गई है।

दो साल में आईपीएल का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया।

12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 107 रन था। वहां से गुजरात ने दमदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

मुंबई की टीम 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। आईपीएल 2013 से मुंबई हर सीजन अपना पहला मैच हारी है।

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साइ सुदर्शन ने 39 गेंद में 45 रन बनाये जबकि राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 22 रन की पारी खेली।

मुंबई के आक्रमण की धुरी बुमराह रहे जो कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण पिछली बार एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

उन्होंने 17वें ओवर में डेविड मिलर और सुदर्शन को तीन गेंद के भीतर आउट किया।

इससे पहले मुंबई के नये कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

पंड्या ने बुमराह की बजाय खुद गेंदबाजी की शुरूआत की और रिधिमान साहा (19) ने उन्हें आफ साइड पर चौका जड़ा।

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

गुजरात के नये कप्तान शुभमन गिल ने भी पंड्या को एक चौका जड़ा और इस ओवर में 11 रन बने।

गुजरात की शुरूआत बेहद मजबूत रही। चौथे ओवर में हालांकि बुमराह ने आते ही मुंबई को सफलता दिलाई और यॉर्कर पर साहा को बोल्ड किया।

शम्स मुलानी को गिल ने कवर में चौका जड़ा और डीप स्क्वेयर लेग में छक्का भी लगाया। पीयूष चावला ने पहला ओवर किफायती डाला।

पावरप्ले में गुजरात ने 47 रन बनाये और एक विकेट भी गंवाया। गिल भी चावला की लय नहीं तोड़ सके। चावला ने गिल को डीप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने अजमतुल्लाह उमरजई (17) को आउट किया जबकि बुमराह ने डेविड मिलर और सुदर्शन को पवेलियन भेजा।

रोहित के आउट होते पारी पटरी से उतरी

मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में ईशान किशन के रूप में झटका लग गया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। डेब्यू कर रहे नमन धीर ने तीसरे नंबर पर आककर ताबड़तोड़ बैटिंग की।

उन्होंने सिर्फ 10 गेंद पर 20 रन ठोक दिए। तीसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारने के बाद धीर आखिरी गेंद पर अज़मतुल्लाह उमरज़ई का शिकार हो गए।

इसके बाद रोहित शर्मा और इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला। दोनों आसान से शॉट खेल रहे थे। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 55 गेंद पर 77 रन जोड़े।

13वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा को साई सुदर्शन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। 29 गेंद पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से रोहित ने 43 रन बनाए।

Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात

उनके आउट होते ही रन बनाने का सिलसिला रूक सा गया। तिलक और ब्रेविस ने 22 गेंद पर 22 रन जोड़े।

फिर तिलक और टिम डेविड के बीच 13 गेंद पर 13 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में मोहित शर्मा ने 4 और 17वें ओवर में राशिद खान ने 3 रन दिए।

मुंबई को आखिरी दो ओवर में 27 रन चाहिए थे। तिलक वर्मा ने स्पेंसर जॉनसन को पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए।इसी ओवर में जॉनसन ने गेराल्ड कोएट्जे को भी आउट कर दिया। उमेश यादव के खिलाफ मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा फिर बनें माता-पिता,नन्हे बेटे का नाम रखा-अकाय

हार्दिक ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका मारा। लेकिन तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लपके गए।

अगली गेंद पर पीयूष चावला भी आउट हो गए। उमेश यादव ने आखिरी दो गेंद पर दो रन देकर गुजरात को 6 रनों से जीत दिला दी।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया

Highlights 5th Match GTvsMI Gujarat-Titans-Defeated-Mumbai-Indians-By-6-Runs

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button