
मुंबई, 8 मार्च : फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की ‘हवा हवाई’ रोल से दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को शायद ही कोई हो जो आज भी न पहचानता हो। उस दौर में अपनी बेमिसाल एक्टिंग स्किल के कारण बॉलीवुड की ‘रूप की रानी’ कहे जाने वाली ने बड़े पर्दे पर लंबे दशक तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया l एक लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर फिर कमबैक किया, लेकिन श्रीदेवी की जिंदगी के कुछ ऐसे राज भी है, जिनपर आजतक पर्दा पड़ा हुआ है और संभवत: ही लोग उनकी लाइफ के इस बड़े सीक्रेट को जानते हो, जिसे आज हम आपको बताने जा रहे है।
बॉलिवुड की इस नंबर – 1 (सुपर स्टार) ‘ अभिनेत्री को, एक बॉलीवुड एक्टर से बेइंतहा प्यार हो गया था। वह इस फेमस अभिनेता के साथ जिस फिल्म में काम कर रही थी l उस दौरान दोनों में नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी,पर जिस अभिनेता से उनको प्यार हो गया वो शादी-शुदा था । वह इस अभिनेता से नजदीकियां नहीं बढाना चाहती थी, लेकिन इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता और यही हाल श्रीदेवी का हुआ। वह इस अभिनेता के नजदीक आती गयी और आखिर में उनसे गुपचुप शादी भी कर ली l (यह उस दौर के लोंगों का कहना है इसका कोई प्रमाण हमारे पास नहीं है ,पर बॉलीवुड में तो गॉसिप होती रहती है और यह गॉसिप उस समय बहुत जोरों पर थी )

जब इस मशहूर अभिनेता की पत्नी को यह मालूम हुआ तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि खुद यह अभिनेता हैरान हो गया। इस अभिनेता की पत्नी ने आत्महत्या करने की असफल कोशिश की l इस वाकये ने इस अभिनेता को इतना डरा दिया कि उन्होंने श्रीदेवी से तौबा कर ली l

चलिए सारा सस्पेंस ख़त्म करते है और आपको बताते है इस अभिनेता का नाम क्या है ..? इस अभिनेता का नाम है डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवती …! जी हां, श्रीदेवी और मिथुन चक्रवती के बीच एक दौर में प्यार इतना परवान चढ़ गया था कि दोनों ने गुपचुप शादी तक कर डाली थी और इनके बीच जिस फिल्म की वजह से नजदीकियां बड़ी थी उस फिल्म का नाम था ‘जाग उठा इंसान’ l
मिथुन ने ताउम्र श्रीदेवी का नाम अपनी जुबां पर नहीं लिया l लेकिन उस दौर में इनकी चर्चा काफी हुई थी। ठीक योगिता बाली की आत्महत्या की कोशिश के बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर सबको चौका दिया था l
यहां यह बताना भी जरुरी है, की बहुत सारी अफवाओं ने बहुत बार श्रीदेवी का नाम बदनाम किया पर जब आप बॉलीवुड में कदम रखते है तो इन सब पर धयान नहीं देना चाहिये l इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते पर हां हमारा इरादा यहाँ किसी की निजी जिंदगी को बदनाम करने का नहीं है l यह लेख उस दौर में फैली हुई अफवहों के आधार पर लिखी गयी है l