Trending

बस Touch करो… बड़ी से बड़ी खतरनाक बीमारी से बचो..!

Touch Therapy बच्चों के लिए वरदान, बच्चा न केवल शारीरिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी सुदृढ़ व सुरक्षित रहता है।

Benefits of Mother’s touch-therapy

नयी दिल्ली (समयधारा) : कहते है माँ का आशीर्वाद और प्यार ही सब मुसीबतों से छुटकारा दिला देता है l

मां का स्पर्श बच्चे के लिए वो प्रथम एहसास है जो पैदा होने से पहले ही उसे कोख में महसूस हो जाता है।

यही कारण है कि जन्म के बाद मां का दूध और मां के स्पर्श को डॉक्टरों ने भी किसी वरदान से कम नहीं माना है।

एक मां का अपने बच्चे को छाती से लगाकर सुलाना, खिलाना-पिलाना…कई लोगों की नजर में बहुत ही मामूली सी बात हो सकती है,

लेकिन क्या आपको पता है कि जिसे आप मामूली सी बात समझ रहे है,

जानियें दूध और पानी के जानें-अनजाने फायदे 

जानियें दूध और पानी के जानें-अनजाने फायदे

मां का वहीं स्पर्श बच्चे को बड़ी से बड़ी खतरनाक बीमारी से बचाने में किसी वरदान से कम नहीं है।

डॉक्टर इसे ही टच थेरेपी (touch therapy)कहते है।

मां का अपने बच्चे को छाती से चिपकाकर सुलाना या फिर झप्पी देना टच थेरेपी ही कहलाता है,

और मां की इस टच थेरेपी (Mother’s touch therapy) से बच्चा न केवल शारीरिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी सुदृढ़ व सुरक्षित रहता है।

दूध के साथ आप भी खा रहे है यह बेहद ही गुणकारी पर हानिकारी चींजें, तुरंत रोकें

दूध के साथ आप भी खा रहे है यह बेहद ही गुणकारी पर हानिकारी चींजें, तुरंत रोकें

चलिए बताते है कि मां की टच थेरेपी के क्या है फायदे : 

इस थेरेपी के बारे में आपके लिए जानना इसलिए भी जरूरी है, Benefits of Mother’s touch-therapy

चूंकि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर वर्किंग महिलाएं अपने बच्चों को मेड या आया के पास छोड़ देती है

और बीमार पड़ने पर भले ही उनका महंगे से महंगा और बेहतर इलाज कराये लेकिन वो फायदा नहीं दे पाती,

ड्राई फ्रूट्स और वो भी नकली.! जानें असली DryFruits की पहचान 

ड्राई फ्रूट्स और वो भी नकली.! जानें असली DryFruits की पहचान 

जो उनकी टच थेरेपी उनके बच्चे को दे सकती है। अब आप सोचेंगे कैसे? तो चलिए बताते है:

1. उन्हें अच्छे से सुलाएं : अगर आप अपने बच्चे की नींद के कुछ वक्त बाद तक अपने बेहद करीब रखें और थपथपाएं।

यह उनकी नींद के लिए बेहद फायदेमंद है। आपकी झप्पी की गरमाहट उन्हें आराम देती है,

और इसका उपचारात्मक प्रभाव भी होता है, जो उन्हें बेहतर रूप से सोने में मदद करती है। 

गुरुग्राम में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट की कार्डियोलोजिस्ट शरद टंडन ने एक मां की झप्पी से जुड़ी कुछ वैज्ञानिक लाभों के बारे में बताया है। 

1. प्रतिरक्षा में बढ़ोतरी : बच्चे को अपने सीने से लगाना, पुचकारना उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है।

इससे उनकी श्वेत रक्त कणिकाएं बढ़ती हैं, जो आपके बच्चों को काफी हद तक बीमारियों से बचाए रख सकती हैं।

2. आपकी प्यार भरी झप्पी आपके बीमार बच्चे को जल्द ठीक होने में भी मदद करती है।यह उनके शरीर से ओक्सिटोसिन को अलग करती है। इसकी सलाह विशेषज्ञ भी देते हैं।

Heart attack के आप भी न हो जाएं शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये healthy heart tips 

Heart attack के आप भी न हो जाएं शिकार, बचने के लिए अपनाएं ये healthy heart tips

जन्म के समय से पूर्व ही पैदा होने वाले बच्चों के परिजनों को भी यह सलाह दी जाती है। 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि 90 प्रतिशत चिकित्सकों और विशेषज्ञों का मानना है कि,

एक नवजात शिशु अपनी मां की पहचान उसकी झप्पी (Benefits of Mother’s touch therapy) से ही करता है।

मां के तन की खुशबू और छुअन ही उसे एहसास दिलाती है कि वह अपनी मां की गोद में है। 

‘हगीस’ के एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है। 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Packing आटा में कीड़े क्यों नही पड़ते…क्या है इसके नुकसान?

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button