breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Rules change 1st September 2023:आज 1 सितंबर से बदल गए कई अहम नियम,फटाफट जानें यहां

सितंबर की पहली तारीख से कई सरकारी उपक्रमों और वित्तीय लेन-देन(Banking)व एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Gas Cylinder Price)की कीमतों में बदलाव होना तय है। इन नए नियमों और कीमतों का असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए जरुरी है कि आप इनके बारे में विस्तार से जान लें।

नई दिल्ली:Rules-change-from-1st-September-2023:प्रत्येक महीने की पहली तारीख की तरह आज,1 सितंबर,शुक्रवार से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव(Rules Change)होने जा रहा है,जिनका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और जरुरतों पर पड़ने वाला(Rules-change-from-1st-September-2023) है।

सितंबर की पहली तारीख से कई सरकारी उपक्रमों और वित्तीय लेन-देन(Bank)व एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Gas Cylinder Price)की कीमतों में बदलाव होना तय है।

इन नए नियमों और कीमतों का असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए जरुरी है कि आप इनके बारे में विस्तार से जान लें।

सरकार ने अभी राखी के ही दिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती(LPG Gas Cylinder Price reduce by Rs 200)करके जनता को राहत देने की कोशिश की है,लेकिन ध्यान रहें कि हर महीने की पहली तारीख को ही तेल कंपनियां एलपीजी,पीएनजी और सीएनजी की कीमतों(CNG-PNG Price)में बदलाव करती है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आज 1 सितंबर 2023 को तेल कंपनियां इनकी कीमतों को यथा स्थिति में रखती है या फिर बदलाव करती(1st-September-Rules-change-2023)है।

इसके साथ ही अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश(Property Investment)का सोच रहे है या फिर क्रेडिट कार्ड(Credit Card)का इस्तेमाल करते है या यमुना एक्सप्रेस वे से सफर करते है तो जान लें कि यहां पर भी कई अहम नए नियम(new rules)1 सितंबर से लागू हो रहे है।

समय रहते अगर आप 1 सितंबर 2023,शुक्रवार से बदल(Rules-change-from-1st-September-2023) रहे इन नियमों को जान लेंगे तो आगे चलकर कोई दिक्कत नहीं होगी। चलिए बताते है इनके बारे में:

 

 

टेक होम सैलरी में वृद्धि

फेस्टिव सीजन का आगाज़ अगस्त और सितंबर से ही हो जाता है। ऐसे में 1 सितंबर से कर्मचारियों की टेक होम सैलरी के नियमों में बदलाव हो रहा(Rules-change-from-1st-September-2023)है। टेक होम सैलरी में वृद्धि होने जा रही है।

इसका लाभ उन कर्मियों को प्राप्त होगा जिन्हें नियोक्ता यानि बॉस की ओर से रहने के लिए आवास दिया गया है और इन कर्मचारियों की सैलरी से डिडक्शन भी होता है।

 

 

आज 1 नवंबर से बदल रहे है बैंक, रसोई गैस और रेलवे के ये अहम नियम,आप भी जानें

 

 

 

 

LPG,CNG,PNG की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख की तरह तेल कंपनियां 1 सितंबर को भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों(LPG Price) में बदलाव कर सकती है।
सरकार ने जहां घरेलू गैस सिलेंडर को 200 रुपये सस्ता कर दिया(LPG Gas Cylinder Price reduce)है, तो वहीं तेल कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर,CNG और PNG की कीमतों में बदलाव कर सकती है। 

क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक के मैग्नेस क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम 1 सितंबर से बदलने जा रहे(Rules-change-from-1st-September-2023)हैं।
बदले गए नियमों के अंतर्गत एक्सिस बैंक के मैग्नेस क्रेडिट कार्ड धारकों को पहले की तुलना में कम रिवार्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे। 

वहीं कुछ ट्रांजैक्शन पर स्पेशल डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 1 तारीख से सालाना फीस भी देनी होगी। 

 

1 October से बदल गए है यह नियम, जाने क्या आपके जेब पर डलेगा डाका..?

 

 

 

 

 

PNB Bank के खाताधारकों के लिए केवाईसी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी (KYC) को अपडेट कराना है। ऐसा नहीं करने पर अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
ऐसे में खाताधारकों को परेशानी हो सकती है। पीएनबी ने महीने भर पहले ही अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर आगाह कर दिया था।

ज्यादा टोल टैक्स

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने हाल ही में टोल टैक्‍स में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था। ये बढ़ा हुआ टोल टैक्‍स 1 सितंबर से लागू (Rules-change-from-1st-September-2023)होगा।

छोटे वाहन पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा लोन लेगा। वहीं बड़े कमर्शियल गाड़ियों पर प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।

 

 

 

 

 

 

प्राॅपर्टी खरीदना होगा महंगा

अगर आप प्रॉपर्टी(Property)लेने की योजना बना रहे है तो अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 1 सितंबर से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर, मकान और प्‍लाट सहित सभी प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा।

सरकार ने गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। सर्किल रेट (Circle Rate) में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। ये बढ़ा हुआ सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा।

 

 

rules-changes-बैंक-PF-रिचार्ज के लिए आज से बदलें नियम,जानें इनका असर

 

 

 

 

 

एजेंट को मिलेगा कम कमीशन

आईआरडीएआई (IRDAI) ने जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) के नियमों में बदलाव किया है। अब इंश्योरेंस(Insurance) कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा।

इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी। ये नया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन सितंबर मध्य से ये प्रभावी हो जाएगा।

Rules-change-from-1st-September-2023

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button