breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजबीमारियां व इलाजमार्केटहेल्थ
Trending

Cipla अगस्त में लॉन्च करेगी COVID-19 के हल्के लक्षण के लिए दवा,जानें कीमत

सिप्ला की इस दवा के एक टैबलेट की कीमत 68 रुपए है....

Cipla set to launch COVID-19 treatment drug Ciplenza in first week of August 

नई दिल्ली:देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले 13लाख के भी पार हो चुके है। इसी बीच कोरोनावायरस की दवा को लेकर एक राहत की खबर भी आई है।

शुक्रवार को भारतीय फार्मा कंपनी सिप्ला(Cipla)ने घोषणा की कि वह कोविड-19 के इलाज (COVID-19 treatment drug) के लिए Favipiravir दवा को भारत में Ciplenza ब्रैंड नेम से अगस्त में लॉन्च करने जा रही है।

फार्मा कंपनी सिप्ला ने बताया कि उसे उसे ड्रग रेगुलेटर से Favipiravir भारत में लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है।भारत में यह दवा Ciplenza ब्रैंड नेम से मिलेगी।

गौरतलब है कि इस ड्रग का इस्तेमाल कोविड-19 के हल्के लक्षण (COVID-19 mild symptoms) वाले मरीजों के इलाज में किया जाता है।

कंपनी Cipla ने बताया है कि Favipiravir का जेनरिक वर्जन Ciplenza ब्रैंड नेम से देश में अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।

सिप्ला की इस दवा के एक टैबलेट की कीमत 68 रुपए है।

गौरतलब है कि Favipiravir ओरल एंटी वायरल दवा है। इस दवा को कोविड-19 (COVID-19 Vaccine) संक्रमण के हल्के लक्षण में इस्तेमाल करने से फायदा हो रहा है।

इसलिए सिप्ला ने कहा है कि, “वह कोशिश करेगी कि इस दवा का डिस्ट्रीब्यूशन बेहतर ढंग से हो ताकि सभी को यह दवा मिल सकें।”

कंपनी ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि वह दवा का वितरण अस्पताल और ओपन चैनल के द्वारा करेगी।

हालांकि सिप्ला ने इस बात को भी सुनिश्चित किया कि इस दवा का इस्तेमाल कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों पर इमरजेंसी में ही किया जाएगा।

कोविड-19 के इलाज के लिए लाई जा रही Ciplenza दवा को सिप्ला और CSIR-Indian Institute of Chemical Technology (IICT) ने मिलकर विकसित किया है।

दरअसल, इस हफ्ते के शुरू में ही ग्लेनमार्क फार्मा ने बताया कि एंटी फ्लू ड्रग favipiravir की दवा का जेनरिक वर्जन का टेस्ट 150 मरीजों पर किया गया, जिसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं।

Cipla set to launch COVID-19 treatment drug Ciplenza in first week of August 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button