Corona-treatment-revised-guidelines-no-steam-and-antibiotics-use-now
नई दिल्ली:कोरोना के इलाज को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने नई गाइडलाइन जारी(Corona-treatment-revised-guidelines) कर दी है।
जिसके तहत अब कोरोना के इलाज में भाप,हाइड्रोक्सोक्लोरोक्वीन, एंटीबॉयटिक्स, जिंक एवं विटमिन्स सरीखी दवाओं का इस्तेमाल न करने की सलाह दी(no-steam-and-antibiotics-use-now) गई है।
जबकि अभी तक भाप लेने को कोरोना के इलाज में सबसे कारगर बताया जाता था।
लेकिन संशोधित गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के इलाज में अब भाप,विटामिन्स सहित प्लाज्मा थेरेपी पर भी रोक लगा दी गई है।
इतना ही नहीं,स्टेरायड, पैरासीटामॉल और ऑक्सीजन का भी सही तरीके से इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के इलाज की संशोधित गाइडलाइन में अब तक इस्तेमाल होने वाली इन दवाओं और तरीकों पर रोक लगा दी गई है।
DGHSपोर्टल पर कोरोना की संशोधित गाइडलाइन
डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के पोर्टल पर कोरोना की संशोधित गाइडलाइन को पब्लिश किया गया है।
इस वेबसाइट पर 27 मई को इलाज का एक विस्तृत प्रोटोकॉल अपलोड किया गया।
वैसे, इन संशोधित गाइडलाइन को अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है।
वहीं मंगलवार को जब स्वास्थ्य सचिव से जब इस बाबत पूछा गया कि एक देश में एक बीमारी पर दो सरकारी वेबसाइटों पर कोरोना ट्रीटमेंट के लिए अलग-अलग गाइडलाइन्स क्यों।
आम आदमी किसका पालन करें। तो इसका उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
संशोधित गाइडलाइन में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है।
मामूली या हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों को दवा की जरूरत नहीं
नई कोरोना गाइडलाइन में बताया गया है कि मामूली या हल्के लक्षण वाले मरीजों को किसी भी तरीके की दवाई की जरूरत नहीं है।
मॉडरेट मामलों में हाइड्रोक्सोक्लोरोक्वीन,आइवरमेक्टिन दवा का इस्तेमाल करने से मना किया गया है।
इवेरमेक्टिन, स्टेरायड, रेमडिसिविर दवा कब और किसे देनी है इस बारे में विस्तार से बताया गया है।
गाइडलाइन में सीटी स्कैन न कराने की भी सलाह दी गई है।
Corona-treatment-revised-guidelines-no-steam-and-antibiotics-use-now