चौंकाने वाला खुलासा! आंखों से भी फैल सकता है कोरोनावायरस

हालांकि कानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से इनकार कर दिया गया है...

Share

Coronavirus can spread through eyes

वाशिंगटन:कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर नित नए-नए खुलासे और रिसर्च सामने आ रही है। अभी तक आपको लगता था कि कोरोना सिर्फ नाक और मुंह से फैलता है तो अब यह पुरानी बात है।

चूंकि कोरोनावायरस आंखों से भी फैल सकता है और आपको संक्रमण की चपेट में ले सकता है।

दरअसल, कोरोनावायरस (coronavirus symptoms) के बारे में अभी तक हमें मालूम है कि यह नाक और मुंह के जरिए फैलता है लेकिन अब डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि यह आंखों से भी फैल सकता है।

हालांकि कानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से इनकार कर दिया गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति बहुत नजदीक होकर खांसता या छींकता है तो नाक और मुंह के  साथ आंखों के जरिए भी संक्रमण शरीर में प्रवेश कर सकता(Coronavirus can spread through eyes) है।

वायरस के संपर्क में आए हाथों से आंखों को छूने से संक्रमण के फैलने की आशंका है।

साथ ही, किसी संक्रमित व्यक्ति के आंसुओं से भी इस संक्रामक रोग की चपेट में आने का खतरा है।

बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बाहर निकलने पर चेहरे को ढकने से इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

अमेरिकन अकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के अनुसार चश्मा पहनने से भी सुरक्षा हो सकती है।

स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को भी संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए चश्मा पहनने की सलाह दी गई है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार कानों से कोविड-19फैलने की आशंका नहीं है।

यह भी पढ़े:

न चाहते हुए भी आपके शरीर में पनप सकता है कोरोना,ऐसे रोकें

गुड न्यूज! कोरोना पर सबसे ज्यादा प्रभावी दवा,अब भारत में भी जल्द उपलब्ध

WHO की चेतावनी: काबू पाये देशों में दोबारा आ सकता है कोरोनावायरस

Coronavirus can spread through eyes

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Radha Kashyap