बीमारियां व इलाज

क्या आप भी बिस्तर पर जाते है 30 मिनट में सो जाते है..? तो जरुर पढ़े यह खबर..

नींद आना-नींद नहीं आना, जानियें नींद से जुड़ीं हर बातों का समाधान

Share

do-you-also-go-to-bed-and-sleep-in-30-minutes your-sleeping-problem-solution

नई दिल्ली (समयधारा) : कहते है एक अच्छी नींद आपके अगले दिन के कामकाज के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैl

अगर आप को रात अच्छी नींद मिली है तो आपका दिन अच्छा, और अगर नहीं तो चिडचिडापन …आदि l  

कोरोना के दौरान कई लोगों को  तो चैन से सोने को मिला l पर कई ऐसे लोग है जो इस दौरान सो नहीं पायें l  

ऐसे व्यक्ति जो बिस्तर पर लेटने के 30 मिनट या इससे भी कम समय में सो जाते हैं,

और रात में एक बार से ज्यादा नहीं जागते, समझिए उन्हें अच्छी नींद आती है।

ऐसे व्यक्ति का सेहत भी ठीक रहता है। यह शोधकर्ताओं का कहना है।

अमेरिका के गैर-लाभकारी नेशनल स्लीप फाउंडेशन (एनएसएफ) के अनुसार,

बिस्तर पर ज्यादा समय तक नींद लेना (कुल समय का 85 फीसदी) और नींद आने से पहले 20 मिनट तक या उससे कम समय तक जागना अच्छी गुणवत्ता वाली नींद कहलाती है।

शोधकर्ताओं ने नींद का राज जानने के लिए कुछ तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया।
गैजेट्स को नींद के दौरान पहना गया या बिस्तर पर रखा गया।

इसके बाद उस बिस्तर पर सोने वाले की हर रात की गहरी और हल्की नींद का विश्लेषण किया गया। 

एनएसएफ के अध्यक्ष मैक्स हिरशकोविट्ज ने कहा, “लाखों अमेरिकी नींद के लिए तकनीकी उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं।

do-you-also-go-to-bed-and-sleep-in-30-minutes your-sleeping-problem-solution
इन उपकरणों से व्यक्ति को नींद में ब्रह्मांड की झलक मिलती है। उसे काल्पनिक ब्रह्मांड में विचरना अच्छा लगता है। उस समय उसकी नींद बहुत गहरी होती है।”

एनएसएफ द्वारा हाल की में जारी स्लीप हेल्थ इंडेक्स के अनुसार, 27 फीसद लोग नींद में जाने से पहले औसतन 30 मिनट से ज्यादा समय लेते हैं।

अच्छी नींद न आने से निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है।

अवसाद घेर लेता है, दिल की समस्याएं पैदा होती हैं और मोटापा परेशान करता है। यानी व्यक्ति के सामान्य स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

इस शोध की रिपोर्ट पत्रिका ‘स्लीप हेल्थ’ में  प्रकाशित हुई है।

do-you-also-go-to-bed-and-sleep-in-30-minutes your-sleeping-problem-solution

( इनपुट समयधारा के पुराने पन्नों से )

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।