बीमारियां व इलाज

Dog Coronavirus:क्या है डॉग कोरोनावायरस,कितना खतरनाक है ये,जानें सबकुछ

अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर यह डॉग कोरोनावायरस इंसानों के लिए कितना संक्रमणकारी और खतरनाक है और क्या हमें इससे डरना चाहिए?

Share

Dog Coronavirus: What is dog coronavirus

पूरे विश्व में कोरोनावायरस बहरुपिया बनकर रूप बदल रहा है,और इसके नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे है

जोकि पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। अब कोरोनावायरस का एक और वेरिएंट सामने आया है-Dog Coronavirus

जानें क्या है डॉग कोरोनावायरसWhat is dog coronavirus

मलेशिया में निमोनिया से पीड़ित आठ मरीजों में साइंटिस्टों को एक नए कोरोनावायरस के बारे में पता चला है, इस वायरस का संक्रमण कुत्तों से इंसानों में ट्रांसमिट हुआ है।

इसे डॉग कोरोनावायरस या कैनिन कोरोनावायरस (canine coronavirus) कहा जाता है

अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर यह डॉग कोरोनावायरस इंसानों के लिए कितना संक्रमणकारी और खतरनाक है और क्या हमें इससे डरना चाहिए?

जबसे इंसानों में ये डॉग कोरोनावायरस फैलने की खबर लोगों ने सुनी है तभी से भ्रम की स्थिति बनी हुई है

कि क्या इंसानों के वफादार और करीबी रहे डॉग यानि कुत्तों से भी उन्हें कोरोनावायरस होने का खतरा बन गया है?

इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको डॉग कोरोनावायरस से संबंधित सभी बातों,भ्रांतियों और भ्रमों के बारे में बताने जा रहे है,

जिससे आपके मन में भी डॉग कोरोनावायरस को लेकर बैठा शक और डर दूर हो सकें।

 

 

क्या Dog Coronavirus,इंसानों में फैले SARS-COV-2 से अलग है?

वर्तमान में पूरे विश्व में मौत का आतंक फैलाने वाला COVID-19 यानि की SARS-COV-2 से Dog Coronavirus बिल्कुल अलग है।

दरअसल, कोरोनावायरस के परिवार को चार वर्गों में बांटा जाता है,अल्फा, गामा बिटा और डेल्टा।

अभी इंसानों में मौजूद कोविड-19 बिटा कोरोनावायरस ग्रुप का है, जबकि डॉग कोरोनावायरस अल्फा ग्रुप का वायरस है।

 

कब हुई है Dog Coronavirus की उत्पत्ति ?

ऐसा नहीं है कि कोरोनावायरस के कारण डॉग कोरोनावायरस फैला है।

चूंकि वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्हें डॉग कोरोनावायरस का पता बीते 50 साल से है। इसे वेटरनेरी डॉक्टर बहुत पहले से जानते हैं।

हालांकि पहले इस बात का किसी को नहीं पता था कि यह वायरस कुत्तों से इंसानों में फैल सकता है। लेकिन यह वायरस निमोनिया से ग्रसित 89 लोगों में पाया गया है।

 

लोगों को निमोनिया क्या Dog Coronavirus के कारण हो रहा है?

हालांकि इस बात के अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है कि डॉग कोरोनावायरस के कारण ही इंसानों में निमोनिया की बीमारी होती है।

जिन 8लोगों में डॉग कोरोनावायरस मिला है, उनमें से 7 मरीज पहले इंफ्लूएंजा, पाराइंफ्लूएंजा और एडेनोवायरस से संक्रमित थे।

इन सभी वायरस के कारण व्यक्ति को निमोनिया हो सकता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि निमोनिया और डॉग कोरोनावायरस में संबंध है, लेकिन इस बात के प्रमाण नहीं हैं कि डॉग कोरोनावायरस को कारण निमोनिया होता है।

 

 

क्या एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता डॉग कोरोनावायरस है?

COVID-19 कैसे एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल रहा है। यह हम सभी देख रहे है लेकिन अब ऐसे में चिंता सता रही है कि क्या डॉग कोरोनावायरस भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है?

लेकिन इससे पहले 2017 और 2018 में भी लोगों को यह संक्रमण हुआ था, लेकिन यह कम्युनिकेबल नहीं है। इसलिए आपको डॉग कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।

 

 

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।