breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ

Health News : पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना चाहियें या नहीं,क्या यह खतरनाक है.?

Health News 24/7 : पेशाब से जुड़ीं खतरनाक बिमारियों की सभी जानकारी बस एक क्लिक में

Health News : is-it-dangerous-to-drink-water-immediately-after-urinating

नई दिल्ली, (समयधारा) : Health News 24/7, दोस्तों अगर आपने कुछ खाया है या पीया है तो वह शरीर से बाहर निकलेगा ही l

पर हर चीज का बाहर आने का एक वक्त होता है l जैसे की लेटरिंग का यूरिन का l पर कुछ चीजों को सावधानी पूर्वक करना चाहिए l 

पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना खतरनाक होता है..? आप और हम सभी लोग पेशाब करने जाते है l

आप और हम में से कई लोगों को की यह आदत हुई है कि अगर शरीर की टंकी खाली हुई है तो उसे तुरंत भर दे l

लेकिन क्या ऐसा करना सही है … कई क्या ऐसा करना आपके शरीर के लिए खतरनाक तो नहीं..?

तो चलियें हम बतातें है की क्या ऐसा करना सही है या गलत ..? 

शरीर में अगर कुछ भी हम खाते है या पीते है तो सब बाहर जरुर निकलता है l

हमारे शरीर से द्रव्य या तो पेशाब या फिर पसीने के रूप से बाहर निकलता है l पेशाब साफ़ और अच्छा होना हमारे स्वस्थ शरीर की निशानी हैl

Health News : पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना चाहियें या नहीं,क्या यह खतरनाक है.?
Health News : पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना चाहियें या नहीं,क्या यह खतरनाक है.?

सौंफ और दूध का मिश्रण उज्जवल बनाएं आपके सेहतभरे जीवन का हर क्षण 

लेकिन अगर हम पेशाब करने के तुरंत बाद अगर पानी पीते है तो यह हमारे स्वस्थ शरीर के लिए अच्छा नहीं है …!

Health News : is-it-dangerous-to-drink-water-immediately-after-urinating

पेशाब करके तुरंत पानी पीना पेशाब से रिलेटेड कई तरह की बीमारियों को बढ़ावा या फिर आमंत्रित करता है l 

पेशाब करने के तुरंत बाद कभी पानी नहीं पीना चाहिए l कम से कम 15 मीनट बाद पानी पीना चाहियें l

अगर हम ऐसा करते है तो हमें पेशाब से संबंधित कई बीमारियां हो जाती है।

बने रहना है जवां और करनी है तेज याददाश्त, तो खाने में इस एक चीज को रखें पास

मुंबई के मशहूर डॉक्टर विनोद के अनुसार पेशाब के तुरंत बाद पानी पीना पेशाब से रिलेटेड बीमारियाँ हो सकती है l 

इसलिए पेशाब करने के करीब-करीब 15 मिनट बाद पानी पीना चाहिए l

पर यहाँ एक और सवाल उठता है कि क्या पेशाब करने के पहले पानी पीना चाहिए..? या फिर ये भी खतरनाक है l 

जी नही… अगर आप पेशाब करने के पहले पानी पीते है तो यह कतई खतरनाक नहीं है l

यह शरीर के लिए फायदा ही करता है l  मतलब  की यह ज्यादा ठीक होता है। इससे पेशाब से संबंधित बीमारियां नहीं होती ।

Health News : is-it-dangerous-to-drink-water-immediately-after-urinating

आंवला है बड़ा गुणकारी, बुढ़ापा तो गया ही समझो, साथ-साथ भागे कई बीमारी 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button