WAH..! आपका टूथपेस्ट खतरनाक बीमारियों से है लड़ता..? जाने कैसे

एक शोध से पता चला है कि टूथपेस्ट में पाया जाने वाला एक आम जीवाणुरोधी तत्व दवा के साथ मिलने पर सिस्टिक फाइब्रोसिस (सीएफ) जैसी खतरनाक बीमारियों से लड़ सकता है

आपका टूथपेस्ट खतरनाक बीमारियों से भी है लड़ता..? जाने कैसे, healthy

Health Tips in Hindi – Your toothpaste fights against dangerous diseases

नईं दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है तो,

दूसरी तरफ हमारी दिनचर्या में कुछ ऐसी चींजे है जो अनजाने ही सही पर हमारे हेल्थ(Health) का ध्यान रखती है l 

Motivation : कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे,सच कहूँ तो सिर्फ कहाँ ही करते थे 

न्यूयॉर्क में एक शोध से पता चला है कि टूथपेस्ट में पाया जाने वाला एक आम जीवाणुरोधी तत्व

दवा के साथ मिलने पर सिस्टिक फाइब्रोसिस (सीएफ) जैसी खतरनाक बीमारियों से लड़ सकता है।

इस शोध का प्रकाशन एंटीमाइक्रोबियल एजेंट्स व कीमोथेरेपी नामक पत्रिका में किया गया है।

शोध में पाया गया कि ट्राइक्लोसन जब एक जैव प्रतिरोधी से मिल जाता है तो इसे टोब्रामाइसिन कहा जाता है।

ट्राइक्लोसन एक तत्व है, जो जीवाणु को बढ़ने से रोकता या घटाता है।

टोब्रामाइसिन सीएफ जीवाणु की रक्षा करने वाली कोशिकाओं को 99.9 फीसदी तक मारती है। सीएफ जीवाणु को स्यूडोमोनानास एरुजिनोसा के नाम से जानते हैं।

Health Tips in Hindi – Your toothpaste fights against dangerous diseases

सीएफ एक आम आनुवांशिक बीमारी है, जो हर 2,500 से 3,500 लोगों में एक को होती है। इसकी पहचान शुरुआती अवस्था में हो जाती है।

सके परिणामस्वरूप फेफड़ों में म्यूकस की एक मोटी परत बन जाती है, जो जीवाणुओं के लिए चुंबक का काम करती है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इन जीवाणुओं को मारना बेहद मुश्किल है, क्योंकि ये एक चिपचिपी सतह के जरिए संरक्षित हैं, जिसे बायोफिल्म नाम से जानते हैं, जो एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज के दौरान भी बीमारी को बढ़ने देता है।

मिशिगनन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिस वाटर्स ने कहा, “इन बॉयोफिल्म को खत्म करने के तरीकों को खोजना ही समस्या का निदान है।”

( इनपुट समयधारा के पुरानें पन्नों से ) 

Priyanka Jain: