हेल्थ

क्या है सच..? बाल काटेंगे तो बढ़ेगें..? जानें पूरा सच-कैसे चंद दिनों में बढाएं बाल

इन आसान तरीकों से बालों की ग्रोथ बढाएं, तनाव की वजह से भी बालों की ग्रोथ रुक सकती है, ऐसे में आपको तनाव से दूर रहना होगा.

Share

health-tips if-you-cut-your-hair-it-will-grow learn-the-whole-truth how-to-grow-hair-in-a-few-days

नयी दिल्ली (समयधारा) :  आज हम आपके लिए है बालों की समस्याओं को लेकर पूछें जाने वाले कई सवाल व उनके जवाब l

बालों को लेकर कई लोगों की कई समस्या है..? जिनमें आम है – बालों का टूटना-बालों का झड़ना, गंजापन, रुसी-Dandruff, बाल नहीं बढ़ना आदि-आदि l 

अब इन सब सवालों के जवाब तो हमने कई बार दिए है, पर एक सबसे आम बात बालों को लेकर होती है की बाल काटने से बढ़ते है..?

अब आपके मन में भी यह बात आती होगी और आप इसे सच भी मानते होगें l 

Food for hair growth:लंबे,घने और मजबूत बाल चाहिए तो आज से खाने लगे ये चीजें

 

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे एक डॉक्टर ने कहा कि बाल कटवाने से हेयर ग्रोथ का कोई लेना देना नहीं है।

health-tips if-you-cut-your-hair-it-will-grow learn-the-whole-truth how-to-grow-hair-in-a-few-days

इसकी वजह ये है कि बाल एक नॉनलिविंग थिंग है। अगर आप एक हेल्दी डाइट लेती हैं तो आपके बाल अच्छे होंगे।

इसके अलावा अपने डाइट में अमीनो एसिड, विटामिन्‍स, मिनरल्‍स से भरपूर भोजन को शामिल करे।

ऐसा करने से आपके बाल अंदर से हेल्‍दी होंगे और इनकी ग्रोथ अच्‍छी होगी। तनाव की वजह से भी बालों की ग्रोथ रुक सकती है।

Hair loss treatment: इन फूड्स से बालों का गिरना रुकेगा,तेजी से बढ़ेंगे,होंगे मजबूत,आज ही करें डाइट में शामिल

ऐसे में आपको तनाव से दूर रहना होगा। बालों के लिए अंडा काफी फायदा कर सकता है।

अंडे में प्रोटीन, आयरन, सल्फर वसा जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इससे बालों का झड़ना रुक जाता है।

अंडे के सफेद वाले हिस्से में थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को तैयार कर हल्के हाथों से हफ्ते में एक बार मालिश करें।

इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। बालों का झड़ना रुक जाएगा और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होगी।

homemade hair care tips-प्याज का रस बालों का बना देगा काला,घना,मजबूत जबरदस्त

Hair Oil-पतले,गिरते,सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा,जब घर में बनाओगे ये तेल प्यारा

Useful Health Tips-यह जरुरी जानकारी आपके शरीर को रखें निरोगी

क्या आप भी सुबह उठने के बाद थका हुआ और कमजोरी फील करते है? Vitamin B12 से भरे इन फूड्स का करें सेवन

(इनपुट सोशल मीडिया से भी)

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।