घरेलू नुस्खे

homemade hair care tips-प्याज का रस बालों का बना देगा काला,घना,मजबूत जबरदस्त

ऐसे में प्याज के रस के घरेलू नुस्खे आपके बालों को शाइनी,घना और काला बना देते है...

Share

homemade hair care tips-onion juice for hair benefits:मर्द हो या औरत सभी के सिर का ताज होते है-काले, घने और मजबूत बाल(strong hair)।

इनका गिरना,कमजोर होना या गंजेपन की ओर चले जाना आजकल एक आम समस्या बना हुआ है।

ऐसे में आप न जाने कितने महंगे-महंगे शैंपू,कंडीश्नर या हेयर केयर ऑयल(hair care oil)खरीद लाते है।

लेकिन जेब पर बोझ बढ़ता जाता है और सिर पर बाल कम होता जाता है।

यानि समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी रसोई में मौजूद एक चीज से अपने बालों की केयर (homemade hair care tips) कर सकते है।

इस चीज का नाम है-प्याज(Onion)।

जी हां, प्याज(Pyaj)से आप न केवल अपने बालों को काला,घना और मजबूत बना सकते है बल्कि बाल गिरने की समस्या और असमय सफेद हो जाने की परेशानी से छुटकारा पा(onion juice for hair benefits) सकते है।

प्याज का जूस आपके बालों के लिए एक वरदान है। प्याज के रस के इस्तेमाल से आपके बाल बेहद मजबूत,काले-घने और चमकदार बन (pyaj se baal kare majboot)जाते है।

बालों के स्वास्थ्य के लिए प्याज एक सर्वश्रेष्ठ स्रोत है।

दरअसल,प्याज में एंटी ऑक्सीडेंट,एंटी-सेप्टिक,एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की अच्छी मात्रा होती है। गर्मी में बालों में पसीना,चिपचिपापन बढ़ जाता है।

गर्म लू के थपेड़े बालों को न केवल रुखा-सूखा बना देते है बल्कि उनकी चमक भी छिन्न(hair care routine)लेते है।

ऐसे में प्याज के रस के घरेलू नुस्खे आपके बालों को शाइनी,घना और काला बना देते है।

चलिए अब आपको बताते है बालों की देखभाल के लिए कुछ कारगर नुस्खे,जिनमें प्याज के रस का इस्तेमाल किया गया है।

homemade hair care tips- onion juice for hair benefits-

 

1.प्याज के रस के साथ शहद का प्रयोग

बालों के विशेषज्ञों की मानें तो प्याज के रस का इस्तेमाल शहद के साथ करने से आपके रुखे-सूखे बाल,जानदार और चमकदार बन जाते है।

दरअसल,शहद की प्रॉपर्टीज कंडीशनिंग का काम करती है और प्याज बालों को हाइड्रेट और स्वस्थ रखता है।

 homemade hair care tips-onion juice for hair benefits

 

अब बताते है शहद और प्याज के रस को बालों में कैसे लगाएं

-सबसे पहले एक कटोरी में प्याज का रस लें और इसमें शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।

-इस मिश्रण को अब अपने स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में बालों की मसाज करें।

-अब इस मिश्रण को बालों में आधे घंटे तक लगा रहने दें।

-अब अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

-इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं।

  

 

2. प्याज का रस और नींबू

अगर आपके बाल कमजोर होते जा रहे है और गिर रहे है तो इन्हें मजबूत बनाने के लिए आप नींबू और प्याज के रस का इस्तेमाल करे।

दरअसल, नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जोकि कोलेजन के प्रोडक्शन में मदद करता है।

यह मिश्रण आपके बालों के रोमछिद्रों को मजबूत करने में मदद करता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है।

नींबू और प्याज का मिश्रण बालों में डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है और बालों को मजबूत व स्वस्थ बनाता है।

homemade hair care tips-onion juice for hair benefits

 

नींबू और प्याज के रस का इस्तेमाल ऐसे करें

-सबसे पहले प्याज का रस एक चम्मच लें और एक चम्मच नींबू का रस भी लें।

-अब इस मिश्रण को मिलाकर तैयार कर लें।

-प्याज और नींबू के मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करें।

-अब इसे एक घंटे के लिए छोड़ दे।

-इसके बाद किसी हल्के शैम्पू से अपने बालों को धो लें।

-इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार लगा लें।

 

 

3.प्याज और अंडे से बालो को बनाएं घना और काला

काले,घने बाल सभी की चाहत होती है। प्याज के रस में अंडे का मिश्रण आपके बालों को काला,घना बनाने में मदद करता है।

चूंकि अंडे में उपलब्ध प्रोटीन, विटामिन-बी, बायोटिन और अन्य पोषक तत्व बालों को नमी और पोषण देकर उन्हें स्वस्थ व घना बनाते हैं।

 प्याज का रस सिर की त्वचा यानि स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है बालो की ग्रोथ में मदद करता है।

 

homemade hair care tips-onion juice for hair benefits

 

ग्रोथ के लिए बालों में अंडे और प्याज का ऐसे करें इस्तेमाल

-सबसे पहले एक कटोरी में प्याज का रस निकाल लें।

-अब इसमें एक अंडा डालकर अच्छी तरह से फेंटे.

-इस मिश्रण को अब अपने स्कैल्प से लेकर अपने बालों की लंबाई तक अच्छी तरह से लगा लें।

-अपने स्कैल्प और बालों में यह मिश्रण अच्छी तरह से लगाकर शॉवर कैप पहन लें और आधे घंटे के लिए यूं ही रहने दें।

-इसके बाद अपने बालों को बिना सल्फेट वाले शैंपू और ठंडे पानी से धो लें।

-आप इस मिश्रण का इस्तेमाल अपने बालों पर हफ्ते में एक से दो बार करें।

homemade hair care tips-onion juice for hair benefits

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।