breaking_newsHome sliderघरेलू नुस्खेहेल्थ

सिर में तेज दर्द है तो ऐसे खाएं तुलसी,जानें सभी फायदे

नई दिल्ली, 6 मार्च: तुलसी कहने को तो एक पौधा है लेकिन ये गुणों का खजाना है। तुलसी न केवल पूजा-पाठ के लिए पवित्र मानी जाती है बल्कि तुलसी सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी है। तुलसी का पौधा लगभग हर घर में मिल जाता है लेकिन तुलसी आपके जीवन और सेहत के लिए कैसे वरदान है ये बात शायद ही हर किसी को पता हो। तुलसी की चाय न केवल सेहत के लिए अच्छी है बल्कि तुलसी एकमात्र ऐसा पौधा है जिससे न केवल वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि स्वास्थ्य में भी लाभ मिलता है।

इसलिए आज हम आपको बताते है कि तुलसी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है:

1.अगर आपको तेज सिर में दर्द हो रहा है तो ऐसे में भी तुलसी और दूध के मिश्रण को पी लें तो आपका सिर दर्द एकदम से छू मंतर हो जाएगा।

चिकित्सकों ने विटामिन सी, मैग्नीशियम व अदरक व तुलसी की चाय का सेवन करने की सलाह दी है

2.तुलसी फ्लू होने में लाभकारी है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री तत्व मौजूद है जो फ्लू को नष्ट करने में लाभदायक है जोकि फ्लू को सही कर देते है।

3.तुलसी का सेवन अगर दूध में डालकर करें तो आपकी सेहत दुरुस्त हो जाती है।तुलसी को अगर गर्म दूध में डालें तो आपका नर्वस सिस्टम बहुत आराम से चलता है और इससे हार्मोन कंट्रोल हो जाते है । विशेषकर स्ट्रेस में तुलसी लाभकारी है। तुलसी एंजाइटी व डिप्रेशन से भी बचाती है।

4.तुलसी के इस्तेमाल से यूरिक एसिड कमतर होता है और ऐसा करने से किडनी स्टोन धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।

तुलसी एक फायदे अनेक; इन गंभीर बीमारियों का इलाज है तुलसी (तस्वीर,साभार-गूगल सर्च)

5.तुलसी कैंसर की बीमारी में लाभकारी है।तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स व पोषक तत्व परिपूर्ण होते है।

6.तुलसी इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाती है और कैंसर के सेल्स को पैदा करने से रोकती है।

7.अगर आपको कोल्ड है या फिर गला सूज गया है तो तुलसी आपके गले के लिए और ड्राई कफ के लिए फायदेमंद है।

 

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button