कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित

कोरोना के कुल 14,933 नए केस दर्ज, 24 घंटे में 312 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,011

Share

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215

नई  दिल्ली : देश में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है l

राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l

दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज की संख्या 62,000 के पार पहुँच गयी है l तो मुंबई में भी 67 हजार संक्रमित  हो चुके है l

आज कोरोना के कुल 14,933 नए केस दर्ज किये गए l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 1,78,014 हैl
पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गयी है l
कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,994 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 2,48,190 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l

  • 15 जून – 11,502 नए केस 
  • 16 जून – 10,667 नए केस
  • 17 जून – 10,974 नए केस
  • 18 जून – 12881 नए केस
  • 19 जून – 13,586 नए केस
  • 20 जून – 14,516 नए केस
  • 21 जून – 15,413 नए केस
  • 22 जून – 14,821 नए केस
  • 23 जून – 14,933 नए केस

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

वही राज्यों में महाराष्ट्र-135796 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे दिल्ली-62655,तमिलनाडू-62087, गुजरात-27825, उत्तरप्रदेश-18322, राजस्थान-15232, पश्चिमबंगाल-14358, मध्यप्रदेश-12078 सहित कई राज्य आते है l

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215
  1. महाराष्ट्र – 1,35,796 मौतें – 6,283
  2. दिल्ली – 62,655 मौतें – 2,233
  3. तमिलनाडू – 62,087 मौतें – 794
  4. गुजरात – 27,825 मौतें – 1,684
  5. उत्तर प्रदेश -18,322 मौतें – 569
  6. राजस्थान – 15,232 मौतें – 356
  7. वेस्ट बंगाल – 14,358 मौतें – 569
  8. मध्य प्रदेश -12,078 मौतें – 521
  9. हरियाणा – 11,025 मौतें – 169
  10. कर्नाटक – 9,399 मौतें – 142
  11. आंध्रप्रदेश – 9,372 मौतें – 111
  12. तेलंगाना – 8,674 मौतें – 217
  13. बिहार – 7,825 मौतें – 55
  14. जम्मू कश्मीर – 6,088 मौतें – 85
  15. असम – 5,586 मौतें – 9
  16. ओडिशा – 5,303 मौतें – 15
  17. पंजाब – 4,235 मौतें – 101
  18. केरल – 3,310 मौतें – 21
  19. उत्तराखंड – 2,402 मौतें – 28
  20. छतीसगढ़ – 2,303 मौतें – 12
  21. झारखंड – 2,137 मौतें – 11
  22. त्रिपुरा -1,237 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  23. मणिपुर – 898 मौत – 0
  24. लद्दाख – 847 मौतें – 0
  25. गोवा – 864 मौत – 1
  26. हिमाचल प्रदेश – 727 मौतें – 8
  27. चंडीगढ़ – 411 मौतें – 3
  28. पांडेचेरी – 383 मौत – 8
  29. नागालेंड -280 मौतें – 0
  30. मिजोरम – 141 मौत – 0
  31. अरुणाचल प्रदेश – 139 मौत – 0
  32. सिक्किम – 78 मौत – 0
  33. अंडमान निकोबार – 48 मौतें – 0
  34. मेघालय – 44, मौते – 1
  35. दादर नगर हवेली – 85 मौत – 0
  36. दमन & दिउ -6 मौत – 0

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 425282

कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हालात काफी नाजुक है तो दिल्ली सरकार की एक विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में चौथें नंबर आ गया है l

प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का तीसरा पिटारा 15 अप्रैल को खुला l

20 लाख करोड़ के पैकेज के ज्यादातर हिस्से की घोषणा हो गयी है l कल देश के किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई l

जहाँ पहले पिटारे में  MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 

वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l 

इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l

 

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215
shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।