breaking_newsअन्य ताजा खबरेंघरेलू नुस्खेडाइटदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

Health News : आप का गलत खान-पान, बिस्तर पर आप में नहीं रहेगी जान

पार्टनर को करना चाहते है पूरी तरह सेटिसफाइड तो गलती से भी न खाएं ये चीजें....

calories-calculator-fitness-health-education-health-insurance-immunity-system-social-media-vegetarian-food-for-vitamin-b12-healthy-food

नई दिल्ली,(समयधारा) : दोस्तों इस समय कोरोना वायरस ने पूरे विश्वभर में हालात खराब कर रखें है l

इस समय देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है l सभी लोग अपने-अपने घर में कैद है l

ऐसे में रिश्तों की अहमियत का हर एक को पता चल रहा है l

भाई-बहन, माता-पिता, चाचा-चाची, दादा-दादी, नाना-नानी, और पति-पत्नी सभी रिश्तों का इस समय एग्जाम शुरू है l

अब इस Exam में कौन पास होता है कौन फेल  यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l

आज हम आपको एक महत्वपूर्ण रिलेशन पति-पत्नी के बारें में बात करेंगे l 

आजकल हम सभी अपनी रेगुलर लाइफ में इतने व्यस्त रहने लगे है कि अपने खानपान को भूलते ही जा रहे हैl

जाने-अनजाने हम उन चीजों का सेवन कर रहे है,जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक हैl

calories-calculator-fitness-health-education-health-insurance-immunity-system-social-media-vegetarian-food-for-vitamin-b12-healthy-food

जिसके चलते हमें अपने आने वाले जीवन में भारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है,

और यदि हम ऐसे ही अपने खानपान को नजरअंदाज करते रहे,

तो जल्दी ही हमें अपनी अच्छी-खासी जिंदगी से हाथ धोना पढ़ सकता है l

लाइफ की इस भागम-दौड़ में हम सभी अपने खानपान को एक तरह से भूल ही गए है,

पैसे की चकाचौंध ने हमको इस कदर अँधा कर दिया है कि इसके चलते हमने अपनी हेल्थ के साथ ही कॉम्प्रोमाइज कर लिया हैl

हम इस कदर बेखबर है कि ये पैसा हम अपनी कुशल ज़िदगी के लिए जोड़ रहे है,

किन्तु जब ये ज़िदगी ही नहीं रहेगी तो फिर ऐसे पैसे का क्या फायदाl

इस तरह की लापरवाही आपको बहुत महंगी पड़ सकती है,

जाने-अनजाने आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर रहे है जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित होती जा रही है,

calories-calculator-fitness-health-education-health-insurance-immunity-system-social-media-vegetarian-food-for-vitamin-b12-healthy-food

उन्हीं में से कुछ चीज़े ऐसी है जो आपको नपुंसकता की ओर ले जा रही है।

ज़ी हां! नपुंसकता यानि नामर्दानगी और इसका सबसे बड़ा कारण हमारा खानपान हैl

इसीलिए आज हम आपको नपुंसकता से दूर रहने के लिए कुछ ऐसी चीज़े बताने जा रहे है,

जिनका परहेज़ करने से नपुंसकता से छुटकारा पाया जा सकता हैl

किन्तु ध्यान दें,कि इन चीजों का आप भूल कर भी सेवन न करेl

गौरतलब है कि यह सभी चीज़ें पहले जमाने में साधु- संत अपनी कामवासना को रोकने के लिए खाते थेl

लेकिन आप गलती से भी इन चीजों को न खाएं क्योंकि इन्हें खाने के बाद आप पार्टनर को सटिसफाइड (Satisfied) नहीं कर सकेंगे : 

साभार-गूगल
साभार-गूगल
calories-calculator-fitness-health-education-health-insurance-immunity-system-social-media-vegetarian-food-for-vitamin-b12-healthy-food

आपको नामर्द बना सकती है यह चीज़ें

“आम का आचार “- जैसा कि हम सभी जानते है आम का आचार जो हम सभी का पसंदीदा है,
वही आचार नपुंसकता को बढ़ावा देता है जिसकी वजह से पुरूषों में नपुंसकता बढ़ती जा रही है,
तो भूलकर भी आप आम के आचार का सेवन न करें, नहीं तो आपको अपनी मर्दानगी खोनी पढ़ सकती हैl
यह भी पढ़े: सावधान! एक से ज्यादा पार्टनर के साथ होते है इंटीमेट? तो हो सकती है ये बड़ी परेशानी

“आवंला”- जैसा कि हम सभी जानते है कि आवंला जो कि कई बीमारियों को  जड़ से ख़त्म कर देता है,

लेकिन आप यह जानकार दंग रह जाएंगे कि यही आवंला पुरूषों के लिए अभिशाप है,

इसीलिए पुरूषों को भूल से भी आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए।

calories-calculator-fitness-health-education-health-insurance-immunity-system-social-media-vegetarian-food-for-vitamin-b12-healthy-food

नहीं तो उन्हें नपुंसकता का शिकार होना पढ़ सकता है और सेहत के लिए भी हानिकारक सिद्ध होगाl

“धूम्रपान” और “मदिरासेवन”- ये दोनों ही हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है और फिर चाहें ये सेवन हम जैसे मर्जी करे,

हाल ही में एक स्टडी से यह बात सामने आई है कि नपुंसकता का एक सबसे बड़ा कारण धूम्रपान” और “मदिरासेवन यानि शराब है जो हमें जल्द से जल्द नपुंसक बना देती हैl

साभार-गूगल
साभार-गूगल

ध्यान रखें कि एक स्वस्थ एंव फिट शरीर के लिए अच्छा खानपान बहुत जरुरी होता है

और बेहतर शारीरिक सबंध बनाने के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों को भी अपने खाने-पीने का ख़ास ख्याल रखना पढ़ता है,

बिना सोचे समझे कुछ भी खा लेने से आपकी लव लाइफ भी एफेक्ट होती है

जिसकी वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच अनबन लगी रहती है,

Health News 24/7 : मोबाइल से बच्चों की आंखों की रोशनी जाने का ख़तरा

और आपकी अच्छी खासी कुशल जिंदगी एक तरह से ख़त्म होने लगती है,

लेकिन अब आपको घबराने कि कोई जरूरत नहीं है, आप दोबारा से अपनी लव लाइफ से रंगीन  बना सकते है,

उसके लिए आपको ऊपर लिखी चीजों का ख़ास ख्याल रखना पड़ेगाl और इन चीजों का परहेज़ करना होगाl 

calories-calculator-fitness-health-education-health-insurance-immunity-system-social-media-vegetarian-food-for-vitamin-b12-healthy-food

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button