8th Anniversary of Samaydhara : समयधारा के 8 साल इन 8 विशेषताओं ने बनाईं समयधारा की अलग पहचान

Happy Birthday Samaydhara: हर मुश्किल में आप पाठक हमसे जुड़े रहे, 2016 से 2024 तक का सफ़र हमारे साथ आपने बखूबी निभायाl

samaydhara 8th anniversary

samaydhara 8th anniversary

8th Anniversary of Samaydhara

नईं दिल्ली (समयधारा) :  देखते ही देखते समयधारा की यात्रा को 8 साल हो गए l

10 अक्टूबर 2016 से शुरू हुई डिजिटल समाचारों की दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली समयधारा की इस यात्रा में.. आप सभी पाठकों का बहुत बड़ा भरोसा-प्यार-साथ हमारे साथ रहा l 

हर मुश्किल में आप पाठक हमसे जुड़े रहे, 2016 से 2024 तक का सफ़र हमारे साथ आपने बखूबी निभायाl

समयधारा के बेमिशाल साल सात-आपका प्यार अपार-हर जगह मिला साथ

एक आम परिवार से निकली छुटकी से लड़की जिसके पीछे न किसी बड़े बिज़नेस घराने का हाथ न अपनों का साथ l

इसके बावजूद जब 8 साल पहले रीना आर्या ने समयधारा की नीव रखी थी

तब सपने तो बड़े थे,  हौसला भी बहुत था,  पर आने वाली मुश्किलों का पता नहीं था l

Samaydhara 6th Anniversary:समयधारा के छह साल, मिला बहुत प्यार, बस आपका आशीर्वाद आगे भी बना रहे बरकरार

2016 से शुरू हुए सफ़र में कई पड़ाव आयें l कुछ अच्छे तो कुछ बहुत ही बुरेंl व्यावसायिक प्रतियोगिता के बीच अपनों के धोखे ने समयधारा की नीव को हिलाने के कई प्रयास किये पर रीना आर्या न डरी न ठहरी l

अपनी जिंदगी की हर बचत सहित बहादुर वीरांगना की तरह वह समयधारा की पहचान बनाने के लिए अडिग खड़ी रही l

रीना जी की जीद्द उनके हौसलें ने समयधारा की पहचान को मिटने नहीं दिया l 8th Anniversary of Samaydhara

समयधारा के 8 साल के इस सफ़र में रीना जी ने समयधारा की 8 अलग पहचान बनाईं l

यानी समयधारा के इन पिछले 8 सालों में समयधारा को 8 वजहों से डिजिटल समाचार की दुनिया में एक दो नहीं आठ-आठ अलग पहचान मिली l

तो चलिए पहले जान लेते है वह 8 पहचान जिनकी वजह से समयधारा का सभी करते है सम्मान l

  1. सटीक ख़बरें
  2. बेबाक राय
  3. नैतिकता और पत्रकारिता मानक
  4. विश्वसनीयता और भरोसेमंदता
  5. विश्लेषणात्मक सामग्री
  6. पारदर्शिता
  7. नियमित अपडेट
  8. समीक्षा और प्रतिक्रिया प्रणाली

1. सटीक ख़बरें :  समयधारा की टैग लाइन ही है “समयधारा-सटीक ख़बरों का पिटारा” यानी यहाँ आपको जो खबर मिलेगी वो एक सं सटीक यानी सही होगी l हम झूठे भ्रमात्मक ख़बरें नहीं फैलाते l डिजिटल पोर्टल में देश का एक मात्र समाचार चैनल जो सटीक ख़बरों का पिटारा कहा जाता है l

Happy 5th Anniversary of Samaydhara:समयधारा.कॉम की 5वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं

2.बेबाक राय :  समयधारा हमेशा से अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहुर है, समयधारा की सर्वसर्वा रीना जी जिस तरह बेबाक है ठीक उसी तरह समयधारा में जो ख़बरें प्रकाशित होती है यानी जिन ख़बरों को आप पड़ते है, उन ख़बरों पर किसी भी तरह की लीपापोती नहीं होती l न ही वह ख़बरें किसी के प्रभाव में आकर लिखी जाती है l यहाँ चाहे खबरें सत्ता पक्ष  की हो या विपक्ष की सभी ख़बरों पर हमारी बेबाक राय होती है l

8th Anniversary of Samaydhara

3. नैतिकता और पत्रकारिता मानक :  पत्रकारिता का सबसे अहम पहलू होता है, “निष्पक्षता” l अगर आप कोई भी खबर को अपने डिजिटल पोर्टल या लोगों तक पहुंचा रहे है तो वह खबर पूरी तरह निष्पक्ष हो किसी के भी प्रभाव में आकर न लिखी गयी हो l आज कल पत्रकारिता के मायने ही बदल गए है l सोशल मीडिया पर कई सारी झूठी ख़बरें फैलती है कई सारे ऐसे पत्रकार है जिन्होंने पत्रकारिता के मानक यानी उसकी पहचान को ही चंद रुपए या अपने स्वार्थ के चलते बेच दिया l पर रीना आर्या जो खुद एक पत्रकार है उन्होंने अपनी नैतिकता के साथ कभी समझौता नहीं किया l  

Happy 4th Anniversary Samaydhara:आपका प्यार-दुलार,आज समयधारा ने पूरे किए अपने चार साल

 

4. विश्वसनीयता और भरोसेमंदता : सही स्रोतों और तथ्य-जांच का पालन करना आवश्यक है। एक अच्छा न्यूज पोर्टल स्पष्ट संदर्भ प्रदान करता है और पत्रकारिता के नैतिकता का पालन करता है। इसी वजह से समयधारा एक भरोसेमंद और विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के रूप में लोगों के बीच आज भी उपस्थित है l हमारी ख़बरें विश्वसनीय होती है l जैसे की अगर समयधारा किसी भी त्योहार के पूजा मुहर्त की बात हो या फिर हर महीने की एक तारीख से देश भर में बदलने वाले नियम या फिर महीने की छुट्टियों की सही जानकारी l सब कुछ विश्वसनीय और भरोसेमंद l  

5.विश्लेषणात्मक सामग्री : समयधारा हर खबर की तह तक जाता है यानी किसी भी खबर का गहराई से विश्लेषण करना और रिपोर्टिंग के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना। जिस वजह से हमारे पाठक हमारी समयधारा पर आने वाले लोग इसे छोड़ किसी और वेबसाइट पर जाने का नाम ही नहीं लेते l हर डिजिटल न्यूज़ चैनल की एक अलग ही पहचान होती है l ठीक उसी तरह समयधारा ख़बरों को पुँरी तरह से तह तक जाकर आपके लिए लाता है l 

8th Anniversary of Samaydhara

6. पारदर्शिता : एक न्यूज़ पोर्टल को चलाने के लिए ख़बरों के साथ-साथ कुछ हाथ की भी जरुरत होती है और उन हाथों को चालने के लिए विटामिन एम यानी पैसों की जरूरत होती है l इस मामले में रीना आर्या ने कभी भी किसी भी तरह की मदद किसी से नहीं ली l समयधारा पर अपने जीवन की हर पूंजी को लगा उसकी पहचान बनाये रखी l इसी वजह से यहाँ हर ख़बरों पर किसी भी व्यक्ति या संस्थान का प्रभाव नहीं होता l अपने खुद के पैसों से चलने वाली इस वेबसाइट पर कई लाखों रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाली रीना आर्या ने समयधारा की पहचान के साथ कभी समझौता नहीं किया l 

7. नियमित अपडेट :  ताजा खबरों और घटनाओं की समय पर रिपोर्टिंग कर उनकों पाठको के समक्ष रखना l चाहें आंधी हो या तूफ़ान या फिर घरेलू समस्या अकेले रीना आर्या ने समयधारा को नियमित अपडेट करना जारी रखा l यानी पिछले आठ सालों में करीब-करीब 1 लाख से ज्यादा आर्टिकल लाख से ज्यादा फोटो कई हजारों वीडियो सभी कुछ आपके लिए पिछले आठ सालों से समयधारा निरंतर अपडेट करती रही l यही वजह से की हमारे पाठक भी नियमित रूप से हमसे जुड़े रहे l चाहे वह आज का राशिफल जानना हो या फिर रोज के सुविचार खबर चाहें स्पोर्ट्स की हो या फिर बाजार में आये किसी नए गैजेट की या फिर टेक से लेकर मनोरंजन की सभी ख़बरें नियमित रूप से हमारे पाठकों तक सही समय पर पहुंचाना ही समयधारा का लक्ष्य रहा l 

8th Anniversary of Samaydhara

8. समीक्षा और प्रतिक्रिया प्रणाली : जी हाँ समयधारा की सबसे बड़ी पहचान आप है यानी हमारे पाठक l पाठकों की राय और सुझावों की अहमियत भला समयधारा से ज्यादा कौन जानेगा l हमारे पाठक हमारी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है l हमारी इसी दौलत की वजह से हमने समयधारा की एक मजबूत नीव रखी, आप पाठकों के राय और सुझावों ने इसे इक बड़ी और मजबूत ईमारत बनाने का काम किया l इन्ही कारणों से आज समयधारा को पूरे 8 साल हो गए l 

पाठकों के इसी प्यार और इसी सहयोग की अपेक्षा समयधारा हमेशा से करता रहेगा l और आने वाले अनगिनत सालो तक हमारा सिलसिला यूँही चलता रहेगा l 

समयधारा से जुड़े रहने के लिए आप सभी पाठकों का वही इस डिजिटल न्यूज़ पोर्टल को जारी रखने में हमारा सहयोग करने वाले सभी लेखकों-लेखिकाओं, डेवलपरों का वही किसी न किसी रूप में हमारा साथ देने वाले में सभी लोगों का तहे दिल से बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हैं l

आज समयधारा उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती है, जिन्होंने इसकी पहचान बनाने में अपना कीमती समय दिया l

वह सभी लोग जो समयधारा से जुड़े, जिन्होंने समयधारा को अपने जीवन का हिस्सा बनाया l

समयधारा उन सभी को तहे दिल से अपनी आठवी वर्षगांठ पर शुक्रिया अदा करना चाहती है l

8th Anniversary of Samaydhara

यहाँ हम उन सभी लोगों को जिन्होंने समयधारा को एक अलग पहचान दिलाने में अपनी कलम से योगदान दिया उनका भी धन्यवाद देना चाहते है:

इन में कुछ नाम है जैसे की

  • रीना आर्य
  • धर्मेश जैन
  • द्रोपदी कनौजिया
  • नीरज जैन
  • भावना गौर
  • ऋतु गुप्ता
  • राधा कश्यप
  • रिया शर्मा
  • विनोद जैन
  • प्रियंका जैन
  • श्वेवता सिंह
  • रवि
  • सोनल
  • वर्षा कोठारी
  • डॉक्टर स्वाति जैन   

इत्यादि लोग और जिनके नाम का जिक्र यहाँ नहीं है,लेकिन जो पूर्व में भी समयधारा परिवार का हिस्सा रहे है, उन सभी के योगदान बिना समयधारा आज अपने बेमिसाल चार साल (Happy 8th Anniversary Samaydhara) का खूबसूरत पड़ाव पार नहीं कर पाती l

8th Anniversary of Samaydhara

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।