breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविचारों का झरोखासंपादक की कलम से
Trending

SlapDay : क्या आपने इन्हें थप्पड़ रसीद किया..! नहीं तो जल्दी करें..!!

दोस्तों स्लैप सिर्फ आपके चाहने वालों पर ही नहीं बल्कि स्लैप  उन्हें भी करों/उन्हें भी जोरदार तमाचा जड़ों जो आपके समाज को आपके आस पास के माहौल को गन्दा कर है

Celebrate SlapDay like this blog on Slap Day
नयी दिल्ली (समयधारा) : नमस्कार दोस्तों, वैलेंटाइन वीक खत्म हो गया l

पर आप को यह जानकार बेहद ख़ुशी होगी कि मेरी एक खुबसुरत फ्रेंड का 15 फरवरी ही वैलेंटाइन डे है…! 

होगा भी क्यों नहीं पूरे साल भर वह इस दिन का इन्तजार करती है l

बला की खुबसूरत मेरी इस दोस्त का मेरी इस दोस्त का नाम है कोमल l

दोस्तों कोमल से  हर साल हजारों लड़के अपने प्यार का इजहार करते है l 

खास कर वैलेंटाइन वीक में और वैलेंटाइन  डे के दिन तो जैसे बाढ़ सी आ जाती है प्यार का इजहार करने वालों की l 
Celebrate SlapDay like this blog on Slap Day

वह हर साल 15 फरवरी को वैलेंटाइन डे के बाद स्लैप डे (SLAP DAY) जरुर मानती है l  

वह इस दिन हजारों लड़कों को ना कह कर उन पर जोरदार तमाचा लगाती है l सिर्फ इसीलिए वो स्लैप डे का इंतजार करती है l 

स्लैप डे पर आप भी उन लोगों को स्लैप कर सकती हो या कर सकते हो जिसे आप पसंद नहीं करते l

जो जबरदस्ती आप के साथ रहना चाहते है l जो आपकी गन्दी आदत बन गए हो l 

दोस्तों स्लैप सिर्फ आपके चाहने वालों पर ही नहीं बल्कि स्लैप  उन्हें भी करों/उन्हें भी जोरदार तमाचा जड़ों जो

आपके समाज को आपके आस पास के माहौल को गन्दा कर है l

आप भी सोच रहे होंगे की अचानक प्यार-तकरार से मैं कहाँ पहुँच गया l

Celebrate SlapDay like this blog on Slap Day

Valentines Special : यह फाडू ‘Tips’ आपके वैलेंटाइन को बनाएगा आपका गुलाम

दोस्तों क्यों न आज से हम-अभी से हम स्लैप डे (SLAP DAY) को समाज में वव्याप्त बुराइयों को ख़त्म करने के रूप में मनाएं l

हम उन तमाम बुराइयों व बुरे लोगों को जोरदार तमाचा जड़ें जो हमारे समाज को गन्दा कर रहे है l

कहते है कि अगर कुछ बदलना है तो सबसे पहले अपने आप को बदलों l शुरुआत आप करोंगे तो सब जुड़ जायेंगे l

आज स्लैप डे के महत्व को हम और भी अच्छी तरह से जी सकते है l इस दिन हम अपने आस-आस हो रही गंदगियों को खत्म करने के लिए चुन सकते है l

कोमल जो मेरी दोस्त थी उसने मेरी बात मानी और उसने स्लैप डे पर इसकी शुरुआत कर दी l कैसे देखियें…

संपादकीय : दिल्ली चुनाव आप की प्रचंड जीत तुक्का या विकास का मुक्का

कोमल को विशाल ने आकर कहा की वह उसके बिना जी नहीं सकता वह उसके लिए कुछ भी कर सकता है l

कोमल ने  उससे पूछा कुछ भी …? उसने कहाँ कुछ भी…? Celebrate SlapDay like this blog on Slap Day

कोमल ने कहा तो ठीक है अगर तुम ने अपनी सिगरेट पीने की आदत को छोड़ दिया तो मैं जरुर तुम्हारें बारें में सोचूंगी l

विशाल एक सिगरेट एडिक्ट लड़का था l वह और उसका पूरा ग्रुप सिगरेट पीते थे l

अब कोमल का ऐसा कहने से विशाल पर असर हुआ l उसने न सिर्फ सिगरेट छोड़ने का प्रण किया बल्कि अपने दोस्तों को भी उसे छोड़ने के लिए मजबूर किया l

कोमल की तरह आप भी आपने आसपास जो लोग ड्रिंक करते है ,तंबाकू का सेवन करते है,

उनकी यह आदत छुड़वाकर आप इन बुराइयों पर जोरदार तमाचा रसीद कर सकते है l 

दोस्तों कहने को तो बहुत कुछ है शायद शब्द ही कम हो जाएँ पर आप भी इन कुछ बुराईयों को जोरदार स्लैप जड़ सकते है l 

महात्मा गांधी पुण्यतिथि विशेष : ‘हे राम’! क्या हम आज भी कर रहे है ‘गांधी’ का कत्ले-ए-आम ?

  •  सिगरेट 
  •  ड्रिंक 

Celebrate SlapDay like this blog on Slap Day

  • आलसीपन
  • कामचोरी 

व अन्य कई तरह की बुराइयां जैसे आने-जाने वाली लड़कियों को बुरी नजर से देखना, बुजुर्गों इंसान को इज्जत/सम्मान नहीं देना,

कोई अगर सड़क पर सार्वजनिक स्थानों पर ही गंदगी फैला रहा हो ( पेशाब करना, थूकना, पान थूकना, कचरा फैलाना आदि ) 

इन छोटी-छोटी पर जड़ कर गयी बुराइयों पर अगर आप तमाचा(SLAP) मारेंगे तो आप को इस स्लैप डे पर गर्व होगा l

सिर्फ आप समाज ही नहीं आप अपने आने वाले भविष्य को और मजबूत बनायेंगे l

यह स्लैप डे आप थोड़ा सा बदलाव कीजिए और फिर देखें की कैसे आपने एक अच्छे बेहतरीन समाज को बनाने में अपना योगदान दिया है l 

समयधारा की और से हमारे सभी पाठकों को स्लैप डे की ढेरों शुभकामनाएं ..! 

Celebrate SlapDay like this blog on Slap Day

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button