Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
नई दिल्ली, (समयधारा) : तमाम आंकड़े के विशलेषण से हमने पहले ही बता दिया था कि,
भारत में जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पार कर जायेगी l
अब हमारे विशेषज्ञों और अन्य अध्यनों से पता चला है कि कोरोना के कुल मामले 2 लाख
और देखते ही देखते 3 लाख का आंकडा जल्द पार करनेवाले है l
अगर अभी के ताजा हालातों पर नजर डाले तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है l
रोज के 1000 नए केस से फैलने वाला कोरोना पहले दुगुनी- फिर तिगुनी और अब चौगुनी गति से बढ़ रहा है l
चिंता की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से रोजाना 5000 के आसपास केस सामने आ रहे है l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
जानिए पिछले 10 दिनों के कोरोना के आंकड़े l (COVID 19 : रोज लगभग 5000 नए केस के आने से ख़तरा बड़ा, कुल आंकडा 1,01,139)
- 10 मई – 3,277 नए केस
- 11 मई – 4,308 नए केस
- 12 मई – 3,607 नए केस
- 13 मई – 3,525 नए केस
- 14 मई – 3,722 नए केस
- 15 मई – 3,967 नए केस
- 16 मई – 3,970 नए केस
- 17 मई – 4,987 नए केस
- 18 मई – 5,242 नए केस
- 19 मई – 4,970 नए केस
पिछले 10 दिनों में कोरोना के 41,575 मामले सामने आये है यानी कोरोना के रोज 4157/4158 मामलें l
और अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो 23,136 यानि लगभग 4,627 मामले रोज के l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
अगर इन आंकड़ों को ही आगे जारी रखें l10 जून तक 2 लाख और 25 से 30 जून के बीच देश में कोरोना के 3 लाख मामले हो जायेंगे l
और अगर इनमे और उछाल आता है, करीब 7500 मरीज रोज तो 15 से 20 जून के आसपास ही देश में कोरोना के 3 लाख मामले हो जायेंगे l
और अगर रोज के 10000 मामले सामने आये तो 3 लाख का आंकडा 5 से 10 जून के बीच ही हो जाएगा l
प्रशासन के तमाम दावों के बीच कोरोना पर अभी भी हम अंकुश नहीं लगा पाए है l Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
ऐसे में लॉकडाउन4 में छूट कोरोना के लिए संजीवनी का काम करेगी l सरकार के तमाम दावें फेल हो जायेंगे l
हमारी करीब 50 दिनों की मेहनत पर पल भर में पानी फिर जायेगा l
महाराष्ट्र में देश के कुल मरीजों की संख्या के लगभग 35 प्रतिशत मरीजों का घर है l और सबसे ज्यादा खतरा यही से है l
मुंबई में कोरोना ने अपना आतंक मचा रखा है l घनी आबादी वाले मुंबई के धारावी में नए केस कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
मुंबई से लगातार नए केस सामने आ रहे है l इनमे से कई मरीजों में कोरोना के संक्रमण का पता काफी देरी से चला l
कारण कोरोना संक्रमित व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण का नजर नहीं आना l
इसका मतलब अब कोरोना दिखेगा भी नहीं और वो हमें आपको अपनी जकड़ में जकड़ लेगा l
कोरोना के लक्षणों को लेकर हमने कई पोस्ट पहले भी की है आप उन्हें पढ़ सकते है.
WHO की चेतावनी- COVID-19 में जुड़ गया है ये नया खतरनाक लक्षण
विश्व अस्थमा दिवस: अस्थमा मरीज कोरोना से ऐसे करें बचाव
भारत पहुंचा कोरोनावायरस, जानें लक्षण और सुरक्षित रहने के उपाय
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
तेजी से फैल रहा है कोरोनावायरस, जानें क्या है कोरोनावायरस, लक्षण और बचाव के उपाय
कोरोना विशेष रिपोर्ट : जानियें कोरोना के बारे में तथ्य-भ्रांतियां-बचाव-इलाज सब कुछ…
WHO ने कोरोनावायरस को घोषित किया ग्लोबल इमरजेंसी,जानें क्या है Coronavirus,लक्षण,बचाव के उपाय
अब जब इन लक्षणों को जब आप जानेगें तो आप के अन्दर चिंता व भय का माहौल बन जाएगा l
चिंता करने की जरूरत है दोस्तों इस समय कोरोना से दूर रहने में ही भलाई है l
अगर मज़बूरी या बहुत जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकलें कम से कम 20 से 25 दिन अपने आप को घर में ही रखें l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
लॉकडाउन 4 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति कही भी हो सकते है l आपका जिगरी दोस्त हो या कोई रिश्तेदार सभी से दुरी बनाकर रखें l
न किसीको घर में बुलाएं न किसी के घर जाएँ l अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें l
अगर घर में 50 साल से ऊपर या 15 साल से कम उम्र का व्यक्ति हो तो उसका विशेष ध्यान रखें l
दोड़भाग वाली जिंदगी में हमारा ह्यूमिनिटी सिस्टम काफी कमजोर हो गया है l खासकर दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में रहने वाले लोगों का l
इसलिए कोरोना शहरों के लोगों को बहुत ही जल्दी अपनी चपेट में ले रहा है l
अगर आपको और अपने परिवार वालों को कोरोना से बचाना है तो इस समय इसका एक ही इलाज है और वो है घर में ही रही सुरक्षित रहें l
जान है तो जहाँ है यह कहावत को अपने अन्दर बैठा ले l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh