breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

बिना UAN login के अपने PF का बैलेंस चेक कर,ऐसे निकालें सारा पैसा

अब EPFO सब्सक्राइबर बिना UAN के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है और पता लगा सकते है कि उनके PF अकाउंट में कितने रुपये है...

How to check and withdrawal pf amount without UAN login 

नई दिल्ली:कोरोनाकाल(coronavirus)और लॉकडाउन(lockdown)के कारण लोग न केवल बेरोजगार हो गए है बल्कि उन्हें कम सैलरी मिलने के कारण अपने दैनिक खर्चों और स्वास्थ्य सेवाओं को लेने में दिक्कत आ रही है।

ऐसे में आपका पीएफ अमाउंट(PF amount)आपकी परेशानियों को काफी हद तक कम कर सकता है।

लेकिन ज्यादातर लोगों को परेशानी तब आती है जब उन्हें अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर या तो याद नहीं होता या फिर उन्होंने सेव करके ही नहीं रखा होता।

इसी समस्या को समझते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सिस्टम में अहम बदलाव किए हैं,

जिससे प्रोविडेंट फंड आकाउंट होल्डर (PF Account Holder) बिना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के भी अपने PF अकाउंट का न केवल बैलेंस चेक कर सकते हैं,

बल्कि बिना UAN लॉगिन(UAN login)या नंबर के आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे भी विड्रॉ(PF withdrawal)कर सकते हैं।

जी हां,अब EPFO सब्सक्राइबर बिना UAN के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है और पता लगा सकते है कि उनके PF अकाउंट में कितने रुपये(How to check and withdrawal pf amount without UAN login)  है।

  

 क्या होता है यूएएन नंबर(UAN Number)?

दरअसल,यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN account number) 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है जोकि सभी EPFO सब्सक्राइबर्स को पर्मानेंट रूप से बांटा जाता है।

ईपीएफओ (EPFO) सब्सक्राइबर्स के लिए यह नंबर कभी नहीं बदलता है और प्रत्येक यूजर का अपना अलग-अलग UAN होता है।

अभी हाल के दिनों में EPFO ने अपने सिस्टम को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कई टेक्निकल अपग्रेड्स किए हैं।

यूजर्स UAN नंबर के बिना भी अपने PF अकाउंट का बैलेंस(pf account balance) चेक कर सकते है।

बस इसके लिए सबसे पहले EPFO सब्सक्राइबर्स को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा और कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

इससे यूजर अपने PF अकाउंट का अमाउंट चेक कर सकेंगे।

 

तो चलिए बताते है बिना UAN login के अपना PF amount कैसे चेक करें: 

How to check and withdrawal pf amount without UAN login 

  • बिना UAN के PF बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाकर लॉग-इन करें।
  • अब यहां होम पेज पर दिए गए Click Here to Know your EPF Balance के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो सिस्टम epfoservices.in/epfo/ पर आपको रीडायरेक्ट कर देगा, जहां आपको Member Balance Information टैब पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद EPFO मेंबर्स को अपना राज्य चुनना होगा और अपने EPFO ऑफिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको PF अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
  • अपनी सभी जानकारियां भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपको अपना PF बैलेंस(PF Balance) दिख जाएगा।

पीएफ अमाउंट चेक करने के बाद आप अपना पैसा निकाल भी सकते है।

 

 

बिना UAN नंबर के अपने PF account से ऐसे निकालें पैसा:

How to check and withdrawal pf amount without UAN login 

ध्यान दें कि कोई भी EPFO सब्सक्राइबर अपने PF अकाउंट से पूरा पैसा तभी निकाल सकता हैं जब वह रिटायर हो गया हो या कम के कम 2 महीने से बेरोजगार हों।

अगर आप 1 महीने तक बेरोजगार है तो इस स्थिति में कुल पीएफ(provident fund) राशि का 75 फीसदी अमाउंट निकाल सकते हैं।

 

 

चलिए बताते है आपको तरीका:

How to check and withdrawal pf amount without UAN login 

बिना UAN के PF अकाउंट से पैसे विड्रॉ करने के लिए EPFO सब्सक्राइबर्स को पीएफ निकासी फॉर्म भरना होगा और उसे स्थानीय PF ऑफिस में जमा करना होगा।

-इसके लिए सदस्य को ऑनलाइन आधार बेस्ड क्लेम फॉर्म या नॉन-आधार क्लेम फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

-इस फॉर्म को भरकर आप अपने PF अकाउंट से आंशिक या पूरा पैसा निकाल सकते हैं।

 

How to check and withdrawal pf amount without UAN login 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button