चुनावी व्यंग-कविता-उत्तर प्रदेश चुनाव पर एक सटीक नजरिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : नेता और उन पर विश्वास का... एक नजरिया

Live updates अब तक 25.8 फीसदी वोटिंग...लम्बी कतारें-बंपर वोटिंग, जाने किसे होगा फायदा

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

नयी दिल्ली (समयधारा) : चुनावी माहौल है और जल्द ही बजट भी आने वाला है l अब दोस्तों ऐसे में चुनावी बाते होना लाजिम ही है l

जैसे की हर बार होता है, हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का विश्वास जता रही है l ऐसे में विश्वास पर से तो भरोसा ही उठ गया है l

कलयुग में विश्वास की-किस  पर किया जाए l यहाँ तो हर एक शख्स धोखा दे देता है, और इसपर हम बात करते है पार्टीयों की l

आप और हम  या कहे साली पूरी देश की जनता की हालत कुत्ते से भी गई गुजरी है l कुत्ता घर का रखवाली करता है l 

Budget 2022-23 – चुनावी बजट में आयकर में मिल सकती है छूट…! महिलाओं का होगा बोलबाला

किसी का तो विश्वासवाला यानी वफादार होता है l हम और आप तो किसी के भी सगे नहीं हैl

नेता हमें विश्वास में लेकर अपना उल्लू सीधा करते रहते है, और हम आँख बंद कर उनपर विश्वास पर विष्वास करते रहते है l

बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल यह लेख उन जैसे नेताओं पर और हमारा उनके ऊपर विश्वास पर ही टिका है l

नेता और विश्वास यह दो शब्द चुनाव के समय सच्चे लगते है, और बाद में उतने ही झूठे मतलबी धोखेबाज… 

आया मौसम, नेताओं पर विश्वास का

चुनाव से पहले वादों, फिर विश्वासघात का

पहले चुनाव में वो, मंदिर को ले आये,

हिन्दू मुस्लिम से हमें,  आपस में भिड़ाये…

UP Assembly Elections 2022:CM योगी गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव,भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

पिछले चुनाव में हमने देश के नेताओं को मंदिर के नाम पर वोट मांगते देखा l फिर हिन्दू मुस्लिम के नाम पर उन्हें हमें छलते देखा l

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

पर यहाँ विपक्ष भी एक नहीं है, और अगर विपक्ष एक होता तो शायद कोई नेता हमसे विश्वासघात करले,  यह हम होने नहीं देतेl

हमारे पास कोई विश्वास वाला नेता नहीं है, ऐसा नेता जिसपर हम भरोसा कर सके और इसका फायदा दुसरे नेता उठा रहे है l

उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव

वह सब नेता जो हर बार की तरफ एक बार फिर विश्वास का मुखौटा ले हमसे वोट मांगने आ जायेंगे l

चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष फिर हमसे खेला जाएगा और हम को छला जाएगा l

उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव

इन सबके कसूरवार यह नेता नहीं हम खुद है l कोई आपको एक बार ठगे तो यह गल्ती से हुआ मान लेते है,

लेकिन कोई आपको दूसरी बार भी ठगे यह आपकी चॉइस है यानी आप खुद चाहते है की वो आपको ठगे l

अब देखों इस बार के चुनाव में क्या नजर आ रहा है..?

इस बार यह नेता, जिन्ना का भुत ले आयें,

और असली मुद्दों से, नेता हमें भटकायें

दूसरें नेताओं ने भी ,कोई कसर नहीं छोड़ी

पाला बदल-चाल बदल, अपनी ही पार्टी तोड़ी

5 राज्यों में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव, 10 मार्च को मतगणना

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

साइकिल हाथ हो या हाथी, आपस में नहीं बन रहे है साथी

इसिलिये उत्तर प्रदेश में, कमल की सरकार बन जाती

झाड़ू लेकर गन्दगी को, साफ़ करने की बात जब आती

भूल जाते यह सब, झाड़ू को हाथ साइकिल सहित चाहिए हाथी..

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 18.34 करोड़ मतदाता.. जाने चुनाव से जुडी हर एक खबर

अब जब विपक्ष को एक जूट होकर सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ना चाहिए तो वह अपने ही पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार रहा है l

अपने पैर कट जाएँ वो तो चलेगा, पर हम अपनी जिद्द नहीं छोड़ेंगे l  और जिद्द के अलावा वह अपने ही साथी विपक्षी पार्टीयों पर आरोप की बरसात कर रहे है l

यह वही विपक्ष है जो दूसरें राज्यों में या सत्ता पक्ष के खिलाफ एक जुट खड़ा नजर आता है l

और राज्यों में चुनाव होने पर अपने स्वार्थ वश अलग-अलग खड़ा हुआ दिखलाता है l बस यही पर विपक्ष टूट गया l और सत्ता पक्ष फिर जीत गया l

Breaking News : सपा के करीबीयों पर IT के छापे, यूपी चुनाव एक्सप्रेस वे पर

अपनी-अपनी जिद्द में अड़े, विपक्षी दलों का सर फोड़ना

इसीलिए इस कीचड़ में कमल, खिल रहा हर कौना-कौना

दोस्तों अब विश्वास की बात, ही नहीं रह गयी बाकी

नेता क्या अब तो छल रहा,  अपना ही साया और साथी

UP Congress mission: प्रियंका गांधी का विधानसभा चुनावों पर बड़ा दांव-40 फीसदी टिकट महिलाओं को,नारा-मैं लड़की हूं,लड़ सकती हूं

यार बार-बार जब-जब चुनाव आता है, और जब चुनावी बिगुल बजता है l

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

इस चुनावी शोरगुल के बीच जो आवाज दब जाती है, वो है हम जैसे लेखकों की आवाज l

हम किसी पार्टी को अपना समर्थन नहीं करते l  हम जैसे लोग बदलाव का अपने वजूद अपनी पहचान का समर्थन करते है l

सत्ता पक्ष तो हमसे नाराज होता ही है पर विपक्ष भी हमसे खफा होता है l क्यूंकि हमारी कलम सच लिखना जानती है l

PM Modi का चुनावी दांव-राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का अलीगढ़ में शिलान्यास,डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात

क्यूंकि वो कहते है न सांस भी कभी बहूँ थी l यानी आज जो विपक्ष है वो भी कभी सत्ता में था l

सत्ता पक्ष बदलता रहता है यानी कुर्सी पर बैठने वाली पार्टी बदलती रहती है, नेता बदलते रहते हैl

पर जो नहीं बदलता इन नेताओं की फितरत इनका विश्वासघात l और एक चीज जो कभी नहीं बदलती वो है

हम आम जनता…! यह वही जनता है जो कहती है साला हमारा खून चूस लो हमें लूट लो पर…

हम अपने निजी स्वार्थ के कारण नोट/धर्म/ स्वार्थ के नाम पर वोट देंगे l हम वोट देना नहीं छोड़ सकतेl

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

PM Modi Varanasi Live : 1500+ करोड़ की परियोजनाओं-सौगातों की झड़ी, बजाया चुनावी बिगुल

हम यानी हमारी प्यारी जनता छोड़ेंगे तो बस उन लोगों को जो हमें इस हकीकत का आईना दिखा रहे है l

जो समाज की सच्चाई से हमें रूबरू करा रहे है l यह कुछ पंक्तिया है जो हम लोगो का /वोटदेऊ जनता का  चेहरा/आईना हमें दिखाती हैl

न छोड़ेंगे हम नोट पर वोट देना

न छोड़ेंगे हम धर्म नाम पर वोट देना  

हमने ही जलाना है अपना घर-मकान

नेताओं का कर देना है काम आसान

नेता तो सिर्फ आग में घी डाल रहा है  

नोट-धर्म का चारा हमें बरसो से खिला रहा है l  

इनके जाल में फंसना नहीं है हमारी मजबूरी

पर नोट-धर्म और स्वार्थ से नेताओं की हर इच्छा हो जाती है पूरी….            

BREAKING NEWS : UP ब्लॉक चुनाव के नतीजे-बीजेपी की बंपर जीत

दोस्तों यह पूरी कविता यह पूरा आर्टिकल जो उत्तर प्रदेश के आज के राजनितिक माहौल को देखकर लिखा गया है,

कैसा लगा हमें जरुर बताएं और कमेंटस देकर अपनी राय अवस्य रखे l editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

हमारे लेखक हमारे संपादक आपको राजनीति की सच्चाई आपके ही कमेंट्स और आम जनता की राय के जरिये आप तक पहुंचाएंगे l

वादा है दोस्तों सच्चाई की कलम से आपको आपसे रूबरू कराएँगे l  

आया मौसम, नेताओं पर विश्वास का

चुनाव से पहले वादों, फिर विश्वासघात का

पहले चुनाव में वो, मंदिर को ले आये,

हिन्दू मुस्लिम से हमें, आपस में भिड़ाये

इस बार नेता, जिन्ना का भुत ले आयें,

और असली मुद्दों से, नेता हमें भटकायें

दूसरें नेताओं ने भी ,कोई कसर नहीं छोड़ी

पाला बदल-चाल बदल, अपनी ही पार्टी तोड़ी

उत्तर प्रदेश चुनाव : कांग्रेस को एक और झटका, सिंघिया के बाद जितिन प्रसाद भी बीजेपी में

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

साइकिल हाथ हो या हाथी, आपस में नहीं बन रहे है साथी

इसिलिये उत्तर प्रदेश में, कमल की सरकार बन जाती

झाड़ू लेकर गन्दगी को, साफ़ करने की बात जब आती

भूल जाते यह सब, झाड़ू को हाथ साइकिल सहित चाहिए हाथी…

अपनी-अपनी जिद्द में अड़े, विपक्षी दलों का सर फोड़ना

इसीलिए इस कीचड़ में कमल, खिल रहा हर कौना-कौना

दोस्तों अब विश्वास की बात, ही नहीं रह गयी बाकी

नेता क्या अब तो छल रहा,  अपना ही साया और साथी

editorial on-up-election uttar-pradesh-chunav par-vyng

Corona Cases Today : नए मामलों में 17 फीसदी का बड़ा उछाल

न छोड़ेंगे हम नोट पर वोट देना

न छोड़ेंगे हम धर्म नाम पर वोट देना  

हमने ही जलाना है अपना घर-मकान

नेताओं का कर देना है काम आसान

नेता तो सिर्फ आग में घी डाल रहा है  

नोट-धर्म का चारा हमें बरसो से खिला रहा है l  

इनके जाल में फंसना नहीं है हमारी मजबूरी

पर नोट-धर्म और स्वार्थ से नेताओं की हर इच्छा हो जाती है पूरी….            

अमेरिका-भारत को लेकर एक बेहद ही फाडू चुटकुला

समयधारा डेस्क: