ब्लॉग्स

Arvind Kejriwal जिसनें बदली सियासत की चाल, जन्मदिन पर विशेष

जानें अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के वो महत्वपूर्ण पड़ाव जहाँ से बदली उनकी किस्मत

Share

ArvindKejriwal Birthday Today HBD-Kejriwal

नईं दिल्ली (समयधारा) : अरविंद केजरीवाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है l

16 अगस्त 1968 को सिवानी हरियाणा में एक आम परिवार में जन्में केजरीवाल के जन्मदिन पर आज हम इस लेख में उनकी जिंदगी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण और उनकी लाइफ को बदल कर रख देने वाली जानकारियों से रूबरू  कराएँगे l 

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन l
  • आम आदमी पार्टी (#AamAadmiParty-AAP) की स्थापना l
  • शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार l
  • समाज के कल्याण के लिए योजनाएं l
  • दिल्ली में लगातार बड़ी मार्जिन से सत्ता पर काबिज रहना l
  • पंजाब में  पहली बार आप की सरकार बनाना l
  • आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना l

अब जान लेते है विस्तार से अरविंद केजरीवाल जी के बारें में : 

अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को सिवानी, हरियाणा में हुआ थाl भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने के बाद, केजरीवाल ने अपनी सेवाओं के दौरान सामाजिक और भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कियाl उन्होंने भारत की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना की और 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार कार्यभार संभालाl 

ArvindKejriwal Birthday Today HBD-Kejriwal

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन : अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भारत में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व कियाl अन्ना हजारे के नेतृत्व में जन लोकपाल बिल के समर्थन में चलाए गए आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही, जिसने राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई l

  • आम आदमी पार्टी (#AamAadmiParty-AAP) की स्थापना :2012 में, केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना कीl उनकी पार्टी ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत दर्ज की और केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया l

  • समाज के कल्याण के लिए योजनाएं: केजरीवाल के नेतृत्व में, दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक योजनाएँ लागू की हैं, जिनमें मुफ्त पानी और बिजली सब्सिडी, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, और स्कूल शिक्षा सुधार शामिल हैंl उनके प्रयासों ने दिल्ली के सामाजिक और शैक्षणिक ढाँचे में महत्वपूर्ण सुधार लाए हैंl
  • शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार: दिल्ली सरकार के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रमुख पहल की गई हैंl मोहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाया गया, और स्कूलों में बुनियादी ढाँचे के सुधार के साथ-साथ नई शिक्षा योजनाओं को लागू किया गयाl

  • दिल्ली में लगातार बड़ी मार्जिन से सत्ता पर काबिज रहना: एक बार सत्ता में काबिज होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का दिल जीत लिया l 2013 के बाद वह अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हुए हैl

  • पंजाब में  पहली बार आप की सरकार बनाना : अपने काम के बलबूते उन्होंने अन्य राज्यों में हाथ फैलाने शुरू किये l उनकी पार्टी का विस्तार पंजाब में सबसे ज्यादा हुआ l उनके इन्ही प्रयासों के बदौलत वह पंजाब में कांग्रेस और बीजेपी अकाली दल के कुशासन  को उखाड़ फैकने में सफल हुए और पंजाब में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनायीं l

  • आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना : पंजाब दिल्ली तथा अन्य राज्यों में जीत से जल्द ही उन्हें एक राष्ट्रिय पार्टी का दर्जा मिल गया l

ArvindKejriwal Birthday Today HBD-Kejriwal

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।