Alert..! क्या आप भी नागपंचमी पर सांप को पिलाते है दूध..अगर हाँ..? तो तुरंत रुकिये

नागपंचमी स्पेशल : जानियें सांप को दूध पिलाना शुभ या अशुभ.

सांप को दूध पिलाना-शुभ या अशुभ..?जाने पूजा का शुभ मुहूर्त

Know all about Nagpanchami

नई दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों नागपंचमी इस बार शुक्रवार 13 अगस्त को आ रही है l

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सांप को दूध पिलाने को शुभ मानते है, और पिछले कई सालों से ऐसा कर रहे है l

कई सारे सपेरे आपके घर के दरवाजे पर आते है और सांप को दूध पिलाने को कहते हैl

आप भी धर्म का काम समझ कर दूध पिलाते है या फिर उसे दूध के पैसे दे देते है l मैं सही कह रहा हूँ ना l

मेरी एक मित्र है कविता आज से करीब दो साल पहले की नाग पंचमी के दिन मैं उसके साथ था l

हम सड़क पर जा रहे थे तभी एक सपेरा आया और कहने लगा की सांप को दूध पिलाओं और पुण्य कमाओं l

मेरी दोस्त कविता ने तुरंत 10 का नोट निकाला और फिर उसे दूध पिलाने को कहा l

मैंने मना किया पर फिर भी वो नहीं मानी l मैंने कविता को कहा की सांप को दूध पिलाने से वो जल्द ही मर जाते है l

वह जोर-जोर से हंसने लगी l मुझे पागल तक कह दिया l (Know all about Nagpanchami )

अब मैंने उसे समझाने के लिए कुछ तथ्य जमा किये l फिर उसे समझाया, वह तथ्य दिखाएँ, वह चौंक गयी,

उसने फिर कभी सांप को दूध नहीं पिलाने की बात दोहराई वही दूसरों को भी ऐसा न करने की सलाह देने का संकल्प किया l

अंत में आज उन्ही तथ्यों को मैं आपको भी बताना चाहता हूँ, शायद आप भी कुछ समझ जाएँ l

विज्ञान कहता है सांप को दूध पिलाना खतरनाक है। विज्ञान की मानें तो सांप रेप्‍टाइल जीव हैं न कि स्‍तनधारी।

रेप्‍टाइल जीव दूध को हजम नहीं कर सकते और ऐसे में उनकी मृत्‍यु तक हो जाती है।

दूध पिलाने से सांप की आंत में इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।

इसके चलते सांप की जिंदगी पर बन आती है। और जल्द ही उनकी मौत हो जाती है l

इसलिए नाग पंचमी के बाद कई बेजुबान सांपों की मौत हो जाती है,

और हम जाने अनजाने इन सांपों की मौत के जिम्मेदार होते है l (Know all about Nagpanchami )

दरअसल नाग पंचमी से महीने-डेढ़ महीने पहले जंगल से सांपों को पकड़ा जाता है l

फिर उन्हें भूखा रखा जाता है l उनके दांत निकाल दिए जाते है l  ताकि वह नाग पंचमी के दिन ज्यादा से ज्यादा दूध पी सकेl

भूखें रहने की वजह से वह तुरंत दूध पीते है l जो उनके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है l

यही  उनकी जान का सबसे बड़ा कारण है l

कई जमानों से सांपों को दूध पिलाने की परंपरा चली आ रही है l पर जिसने भी यह परंपरा शुरू की है वो गलत है l
सांपों को दूध से नहलाने की परंपरा है l न कि उन्हें दूध पिलाने कीl
अगर आप भी सांप की मौत के भागी नहीं होना चाहते है तो अगली बार से आप सांप को दूध न पिलायेंl
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/hindi-jokes/lipstick-jokes-latest-trending-jokes-husband-wife-jokes/
अब बताते है नागपंचमी पर पूजा करने का तरिका :
गरुड़ पुराण के अनुसार, इस दिन प्रात: नित्यक्रम से निवृत्त होकर, स्नान कर घर के दरवाजे पर पूजा के स्थान पर गोबर और काजल से नाग बनाया जाता है।
मुख्य द्वार के दोनों ओर दूध, दूब, कुशा, चंदन, अक्षत, पुष्प आदि चढ़ाएं। (Know all about Nagpanchami )
इसके बाद नाग देवता की कथा पढ़कर आरती करें। फिर मिठाई का भोग बनाकर भोग लगाया जाता है।
नाग पंचमी की पूजा के लिये एक खास मंत्र ” ऊं कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा” का प्रयोग करना चाहिए।
इस मंत्र से काल सर्प दोष की शान्ति भी होती है। इस बार नाग पंचमी 2021 में 13 अगस्त के दिन पड़ रही हैl
नागपंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5.49 बजे से 8.28 बजे तक है। नागपंचमी के दिन उपवास रख, पूजन करना कल्याणकारी माना गया है।
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/marwadi-jokes-in-hindi-rajsthani-jokes-in-hindi-jokes-of-the-day-latest-trending-jokes-hindi-jokes-indian-jokes/

 

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।