money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
नई दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है l
तो दूसरी तरफ भारत सहित कई देशों में महंगाई ने लोगों को जीना हराम कर रखा है l आर्थिक तंगी से लोग परेशान हैl
इन दिनों लगभग सभी लोगों के हालात एक जैसे है l
- नौकरियां जा रही है l
- इनकम नहीं हो रही है l
- महंगाई आसमान छू रही है l
- खर्च कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है l
पर इन सबमे एक बाद जो हमें थोड़ा सुकून दे सकती है वो है आपकी बचत या आपका पैसा खर्च करने का तरिका(Money Management) l
जिसने भी मनी मैनेजमेंट किया उन्हें कोरोना के दौरान भी उतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा जितना की दूसरों को l
पर बहुत से लोग मनी मैनेजमेंट के बारें में सोचते ही नहीं है और वह अपना कीमती पैसा फिजूल में जाने-अनजाने खर्च कर देते है l
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का होगा प्राइवेटाइजेशन
आज यह आर्टिकल पढ़कर आप मनी मैनेजमेंट को थोड़ा सा जान लेंगे l इस तरह से आप इस महंगाई में अपना गुजरा आराम से बिना किसी परेशानी से कर लेंगे l
घर सहित कई खर्चों में आपका मनी मैनेजमेंट आपको काफी फायदा पहुंचाएगा l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
चलियें बताते है कैसे मनी मैनेजमेंट करें जिनसे आपकी परेशानियाँ कम हो सकें l
इन चार फाडू पैसे बचाने की सुपर-डुपर आईडिया से आप अपने पैसों से कार या बंगला बड़ी आसानी से खरीद सकेंगे l
- पैसा कहाँ खर्च करना है l (Where to spend money)
- पैसा कितना खर्च करना है l (How much money to spend)
- पैसा कब खर्च करना है l (When to spend money)
- पैसा क्यों खर्च करना है l (Why spend money)
अब हम विस्तार से इनके बारें में जानेगे की किस तरह से आप इन चार आसान से ट्रिक से अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल करते है l
- पैसा कहाँ खर्च करना है l (Where to spend money)
आप अपने पैसे को कहाँ खर्चा करना चाहते है यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है l बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें पता ही नहीं पैसे कहाँ खर्चे करने है..? वह जाने-अनजाने कही भी पैसा खर्च कर देते है l क्यों की वह पैसे की कीमत नहीं समझते l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
क्या आप भी ऐसा कर रहे है l तो तुरंत इस पर कंट्रोल कीजिये दोस्तों पैसा कहाँ खर्च करना है अगर यह आपने जान लिए तो आपने अपना काफी पैसा बचा लिया l
उदाहरण के तौर पर आप बाजार में कुछ खरीदने जा रहे है l जैसे की शॉपिंग मॉल में l वहां पहुंचकर आपको सिर्फ एक शर्ट अपने लिए लेनी थी l पर जब आप वहां गए तो आपने एक शर्ट की जगह दूसरी शॉपिंग भी कर ली पत्नी के लिए या अपने लिए जूतें-चप्पलें आदि l जो की आपके घर में पहले से ही मौजूद है और उनका अभी इतना उपयोग ही नहीं होने वाला l मतलब की आपने एक एक्स्ट्रा चीज खरीद ली l यहाँ आपको ध्यान रखना है की आप अपना कीमती पैसा जो बड़ी मेहनत से कमाया है कहाँ खर्चा करना चाहते है l इस महंगाई में अगर आपने इस बात का ध्यान नहीं रखा तो आपकी जेब ज्यादा ढीली हो जायेगी l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
इससे ऐसे बचे l जब भी आप शॉपिंग पर जाएँ पहले से है आपको यह पता होना चाहिए की आप पैसे कहाँ खर्च करने वाले है l जितने पैसे आपको खर्च करने है उतने ही पैसे साथ ले ताकि अगर कही आपको ज्यादा खरीदारी करने का मन हो या ललच आ जाएँ तो फिजूल के खर्चों से बच जायेंगे l यानी आपके पास इस बात का माकूल जवाब होना चाहियें की आप पैसे कहाँ खर्चा करेंगे l
2) पैसा कितना खर्च करना है l (How much money to spend)
अब बात आती है की कितना खर्च करना है l मतलब की शॉपिंग पर जाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपको कितना खर्च करना है l अगर 1000 रुपये ही खर्च करने है तो उतना ही खर्च करना है उससे ज्यादा नहीं l बेशक कम खर्च करें पर उससे ज्यादा नहीं l जैसे आपने अगर शर्ट 300 रुपये की लेनी है तो बस 300 की ही लेनी है या उससे कम l अगर आपने ज्यादा पैसे खर्च कर लिए तो आपका बजट बिगड़ जाएगा l कितना खर्च करना है यह सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है न कि दूसरों पर l जैसे की आप शॉपिंग पर जा रहे है तो साथ आने वाला व्यक्ति डिसिशन लेता है कि आप कितना खर्च करेंगे या फिर दूकानदार डिसिशन लेता है की आप कितना खर्च करेंगे ..l 100 में से 90 प्रतिशत लोग ऐसा ही करते है l तुरंत इसे रोकिये l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
आपका पैसा आपका है किसी और का नहीं l इसलिए जब भी खर्च करना है कितना खर्च करना है यह डिसिशन सिर्फ और सिर्फ आपको लेना है किसी और को नहीं l यह गलती राहुल ने की राहुल जब भी शॉपिंग करने जाता था अपने सबसे अच्छे दोस्त राज को हमेशा से साथ ले जाता l अब राज डिसिशन लेता था की उसे कितने के बाल कटवाने चाहिए या फिर कितने के जूतें खरीदने चाहियें l अपनी अकड़ में राहुल जाने-अनजाने दिखावे में आकर फिजूल खर्च करता था l नतीजा यह हुआ की हर महीने के अंत में राहुल के पास हमेशा से पैसे ख़त्म हो जाते थे l और वह राज से उधार लेकर अपना खर्च चलाता था l यहाँ अगर वह अपने खर्चों को पहले से ही ध्यान रखकर की कहाँ और कितना खर्च करना है सोचा होता तो वह उधारी लेने से भी बच जाता और खुश रहता वो अलग l मुसीबतें बोलकर नहीं आती अपने पैसों को कहा और कितना खर्च करना है यह गुरुमंत्र अगर आपने सिख लिया तो आप काफी सफल व्यक्ति हो जायेंगे l
3) पैसा कब खर्च करना है l (When to spend money)
अब बात आती है की पैसा कब खर्च करना है l जी हाँ यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है l जब आपको पता है कहा और कितना खर्च करना है तो इसके साथ ही आपको यह पता होना भी बहुत जरुरी है की कब खर्च करना है l क्योंकि समय पैसा बचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l अगर आपको मनी मैनेजमेंट में विजयी होना है तो समय का विशेष ध्यान रखें l अपनी शॉपिंग लिस्ट को बनालें यानी की आपको अपने पैसे कहा खर्च करने है आपने सोच लिया है, उसके बाद आपको कितना खर्च करना है यह भी आपने सोच लियाl अब समय का ध्यान रखें l याद रखें सही समय पर सही खरीदारी आपके पैसों को काफी बचाती है l अगर आप ऑफ सीजन में अपनी जरुरत की वस्तुओं को खरीदेंगे तो उससे आपको काफी फायदा होगा l जैसे की गर्मी में सर्दी के कपड़ें या सर्दी में गर्मी के कपड़ें l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
वही एक बात का विशेष ध्यान रखें जितने भी शॉपिंग मॉल है वह शनिवार और रविवार को हमेशा से कीमतें ज्यादा रखतें है l इसलिए शनिवार-रविवार या छुट्टी के दिन शॉपिंग करने से बचें याद रखियें आपकी सही टाइमिंग ही आपके पैसों को बचाएगी l अगर आप को वीकेंड के अलावा समय नहीं मिलता तो ऐसे में आप किसी भी वीकडे में टाइम निकालकर शॉपिंग कर ले l अगर पैसे बचाने है तो इतना कष्ट तो आपको उठाना ही पडेगा l कोशिश करें की आपकी जरुरत की वस्तुएं सबसे कम से कम दामों में किस जगह पर मिलेगी l आपको वहा जाने-आने में कितना खर्च करना होगा l क्यों की जो समय आप दे रहे है वह भी तो काफी कीमती है l पता चला की आप को एक शर्ट लेने के लिए दूर कही शॉपिंग के लिए जाना पड़ा जो आपको करीब-करीब 100 रुपये का फायदा करवा रहा था l पर आपके जाने-आने में ही 100 से ज्यादा खर्च हो गए इसके अलावा जो समय गया वो एक्स्ट्रा खर्चा l तो समय के अनुसार शॉपिंग करने से आप काफी पैसे बचा सकते है l अगर आप ऑफ सीजन शॉपिंग करेंगे तो आपको वह सामान काफी कम दामों में मिलेगा l क्वालिटी के साथ-साथ आप उस सामान को अपने मनचाहे दामों में भी खरीद सकोंगे l इसलिए कहाँ-कितना और कब खर्च करना है यह भी बहुत जरुरी है l
4) पैसा क्यों खर्च करना है l (Why spend money)
अब बात करनी है पैसे क्यों खर्च करने की l जी हाँ यह समझना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है की हम पैसा क्यों खर्च करना चाहते है..? अगर बीमार है तो दवाई पर पैसा खर्च करना जरुरी होता है l पर उसी समय अगर आप मेडिकल की दूकान से गैर जरुरी सामान भी खरीद लिए तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है l जैसे की अगर किसी को बुखार है तो वह डॉक्टर के पास गया l डॉक्टर ने उसे दवाई लिख दी l जब दवाई लेने वह दुकानदार के पास गया तो बुखार की दवाई के साथ-साथ उसने वहां से कोई टॉनिक या फिर गैर जरुरी दवाई भी ले ली भविष्य के लिए l जो उस समय एक फिजूल खर्चे से ज्यादा कुछ भी नहीं है l याद पैसा खर्च करना बहुत आसान है पर उसे बचना उतना ही मुश्किल l दूकानदार शॉपिंग मॉल वाले रेस्टोरेंट वाले सभी लोगों की नजर आपके पैसों पर है l और वह अपना मुनाफ़ा कमाने के लिए हर तरीके से आपका पैसा निकालने की कोशिश करेंगे l जो आप अक्सर करते है l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
आपने कही ऐड देख लिया की फलां चींजे फलां जगह पर सेल में मिल रही है l आपके किसी दोस्त ने आपको बताया की उसने कल शर्ट 50 फीसदी डिस्काउंट में खरीदी l तो आप तुरंत बिना सोचेसमझे वह चींजे खरीद लेंगे l जब तक आप पैसा खर्च करने से पहले यह नहीं सोचेंगे की मुझे यह पैसे क्यों खर्च करने है तब तक आप पैसे बचाना नहीं सिख सकते l अपने दिमाग में एक बात गाठं बांध कर रख लीजिये l जब तक मुझे किसी भी वस्तु की जरुरत नहीं होगी तब तक में वह वस्तु नहीं खरीदूंगा l चाहें कोई कितना भी कहें l अक्सर बीवियां और बच्चे हमें पैसे खर्च करने के लिए उकसाते है l पर इन पर कंट्रोल करना आपको सीखना होगा l शॉपिंग पर जाते समय कहाँ कब कितना खर्च करना है ध्यान में रखकर जाएँ और अगर हो सके तो अकेले जाएँ या फीर पत्नी के साथ l ध्यान रहें बच्चों को घर में ही रखकर जाएँ l इससे आप एक्स्ट्रा खर्चों से बच जायेंगे l
आपका पैसा सिर्फ और सिर्फ आपका है आप जबतक इसकी कदर नहीं करेंगे लक्ष्मी माँ आपकी कदर नहीं करेगी l
money-management tips and tricks in hindi paisa bachane ke upay
पैसों को हमेशा से पर्स में संभाल कर रखें l उसे किसे भी देने से पहले सोचें क्योंकि यह जब तक आपके पास है यह आपका है अगर एक बार हाथ से निकला तो किसी और का हो गया l और जो किसी और का है वो आपका कैसे हो सकता है l बूंद-बूंद से सागर बनता है l यही आपकी छोटी-छोटी सेविंग कब आपको कार या बँगला खरीदने में सहायक होगी आप सोच भी नहीं सकते l