Uttar Pradesh Politics : mulayam singh yadav son Akhilesh singh yadav 48th birthday
उत्तर प्रदेश (समयधारा) : आज उत्तर प्रदेश के सबसे युवा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48वां बर्थडे है l
उनके जन्मदिन पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी l अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक ट्वीट किया उन्होंने ट्वीट में नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई दी l
नेशनल डॉक्टर्स डे’(national Doctor’s Day) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! कोरोनाकाल में जबकि भाजपा सरकार बुरी तरह नाकाम है,
इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
डॉक्टरों ने ही आगे आकर मोर्चा सँभाला है, उन्हें चतुर्दिक सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है। डॉक्टर जीवन की आशा का दूसरा नाम होता है।
Uttar Pradesh Politics : mulayam singh yadav son Akhilesh singh yadav 48th birthday
उनका जन्म 1 जुलाई 1973 को हुआ था l पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के स्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने बहुत छोटी उम्र में ही उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को संभाला l
उन्होंने डिंपल यादव के संग शादी की l उनके चचा Shivpal Singh Yadav (uncle) और Ram Gopal Yadav (uncle) है l
Bank holidays in July 2021:जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें पूरी लिस्ट
वहीं Dharmendra Yadav (cousin) Akshay Yadav (cousin) Tej Pratap Singh Yadav (nephew) है l
अखिलेश यादव ने यादव ने 15 मार्च 2012 को 38 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली l
मार्च 2012 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी ने 224 सीटों पर जीत हासिल की।
उन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का कायापलट किया l उनके कार्यकाल के दौरान, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, जो भारत में सबसे आधुनिक और सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है बनाया l यह एक्सप्रेस वे सबसे कम समय में बनने वाला अपनी तरह का पहला एक्सप्रेसवे है l
उनकी अन्य उपलब्धियां में प्रमुख उपलब्धियां यह रही l
- ‘UP100 पुलिस सेवा’
- ‘महिला पावर लाइन 1090’
- ‘108 एम्बुलेंस सेवा’
वही बात करे उत्तर प्रदेश के विकास की तो उनके कार्यकाल में कई सारी योजनाओं पर काम हुआ l जिनमे प्रमुख योजनायें यह रही l
Uttar Pradesh Politics : mulayam singh yadav son Akhilesh singh yadav 48th birthday
- लखनऊ मेट्रो रेल,
- लखनऊ इंटरनेशनल इकाना क्रिकेट स्टेडियम
- जनेश्वर मिश्रा पार्क (एशिया का सबसे बड़ा पार्क)
- जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेक्शन सेंटर,
- आईटी सिटी
- लखनऊ- बलिया पूर्वांचल
राजनीति में कदम रखने के साथ ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा l
उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद परिवार दो सामान राजनीतिक समूहों में विभाजित हो गया था l
एक उनके साथ और दूसरा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ।
अखिलेश यादव को अपने पिता के चचेरे भाई राम गोपाल यादव का समर्थन प्राप्त था।
उनके चाचा शिवपाल यादव को अमर सिंह जो उनके पिता मुलायम सिंह यादव के गहरे दोस्त है का समर्थन मिला l जिन्होंने बाद में अखिलेश यादव का समर्थन किया।
इस तरह से राजनीति में कदम दर कदम उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा l
पिछले चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन के बावाजूद उनकी पार्टी को सफलता नहीं मिली l व पार्टी को चुनाव में मुहं की खानी पड़ी l
पर आज की स्थिति में वह उत्तर प्रदेश की राजनीति के एक महत्वपूर्ण बिंदु है l
उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए समयधारा उनके जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता है l