breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

NCP Vs NCP: शरद पवार बनाम अजित पवार,NCP के दोनों गुटों के बीच शक्ति प्रदर्शन,कौन पड़ेगा किस पर भारी

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार बनाम उनके भतीजे अजित पवार(Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar)के बीच पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर जंग छिड़ गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर असली हक किसका है? इसके लिए अजित पवार और शरद पवार गुट ने आज बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग बैठक बुलाई(NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions)है। 

NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions

महाराष्ट्र में कुर्सी के लिए महाभारत(Maharashtra Political Crisis)इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(Nationalist Congress Party)में छिड़ी हुई है।

शिवसेना(ShivSena Vs ShivSena)की ही तरह एनसीपी(NCP Vs NCP)के भी दो गुट आमने सामने है।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार बनाम उनके भतीजे अजित पवार(Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar)के बीच पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर जंग छिड़ गई है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर असली हक किसका है? इसके लिए अजित पवार और शरद पवार गुट ने आज बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग बैठक बुलाई(NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions)है। 

आपको बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार(Ajit Pawar)ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार(Sharad Pawar)को बड़ा झटका देते हुए एकनाथ शिंदे-भाजपा नित महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया है।

साथ ही अजित पवार अपने साथ एनसीपी(NCP) के सभी बड़े और प्रमुख नेताओं,विधायकों और कार्यकर्ताओं को ले गए है।

अजित पवार,छगन भुजबल,दिलीप वल्सडे सहित एनसीपी के कई बड़े नेताओं को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद भी मिल चुका है।

यहां तक की एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी अजित पवार का ही साथ दे रहे है,जिसके बाद शरद पवार ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया है।

शरद पवार(Sharad Pawar)प्रफुल्ल पटेल के इस धोखे से ज्यादा आहत है।

इतना ही नहीं, अजित पवार ने न सिर्फ एनसीपी को तोड़ दिया बल्कि उन्होंने दावा किया है कि वहीं असली एनसीपी है और आगामी विधानसभा चुनाव उनका गुट ही एनसीपी के नाम और निशान पर लड़ेगा।

इस पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी चैलेंज कर दिया है कि वह फिर से पार्टी खड़ी करके दिखा देंगे और वक्त आने पर बता देंगे कि एनसीपी(NCP)असल में किसकी है।

इसलिए आज पवार बनाम पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा(NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions)है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,अजित पवार गुट के पास 29 विधायक पहुंच चुके है,हालांकि अजित पवार गुट का दावा है कि उनके पास 32 विधायक पहुंचे है और शरद पवार गुट के पास 15 विधायक पहुंच चुके है।

एनसीपी के दोनों धड़ों के बीच बैठक का दौर जारी है। MET बांद्रा में अजित पवार गुट की बैठक हो रही है,जिसमें एनसीपी के सभी बड़े नेता शामिल है और कार्यकर्ता शामिल हो रहे है।

सभी से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है और हस्ताक्षर लिए जा रहे(NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions)है।

Sharad Pawar का एलान-छोड़ रहा हूं NCP अध्यक्ष पद,समर्थकों ने फैसला वापसी की लगाई गुहार,अगला अध्यक्ष कौन?

दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार गुट के पोस्टर्स में भी शरद पवार की तस्वीर है और साथ में अजित पवार सहित अन्य बड़े नेताओं की जबकि शरद पवार के पोस्टर में केवल वहीं चेहरा है।

यानि स्पष्ट तौर पर एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच अब कंफ्यूजन जारी है कि उन्हें किसका साथ देना है। शरद पवार का या उनके भतीजे अजित पवार का।

शरद पवार की बैठक आज वाईबी चव्हाण सेंटर में बुलाई गई है। एनसीपी किसकी है? इसको लेकर ही आज दोनों गुटों के बीच शक्ति प्रदर्शन हो रहा है,जिससे आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति और एनसीपी का भविष्य भी तय(NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions)होगा।

शिवसेना की ही तरह अब एनसीपी में भी सवाल उठ रहा है कि असल बॉस कौन है? शरद पवार या अजित पवार।

शरद पवार के साथ अजित पवार ने भी पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

एनसीपी की कमान अपने हाथ में लेने की चाचा-भतीजे की लड़ाई कोर्ट भी पहुँचने वाली है।

अजित पवार खेमे को दल-बदल क़ानून के तहत अयोग्य होने से बचने के लिए 36 विधायकों का समर्थन ज़रूरी है।

बुधवार को दोनों खेमों की कोशिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा विधायकों को अपने पाले में लाया जा(NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions)सके।

शरद पवार ख़ुद ही सभी विधायकों को फ़ोन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक विधायक ने बताया कि उन्हें शरद पवार ने फ़ोन करके कहा कि यह उचित फ़ैसला लेने का सही वक़्त है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले(Supriya Sule)और महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने वीडियो संदेश जारी किया है।

इस वीडियो संदेश में पार्टी के सभी नेताओ और पदाधिकारियों से बैठक में आने की अपील की गई है।

दोनों खेमों की बैठक के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किसके साथ कितने विधायक हैं।

इसी से तय होगा कि एनसीपी किसके पास रहेगी। सोमवार को शरद पवार ने सांसद सुनील ततकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया था।

PM मोदी और NCP chief शरद पवार की मुलाकात के बाद बोले पवार-संजय राउत के साथ अन्याय हुआ

NCP-Vs-NCP-Sharad-Pawar-vs-Ajit-Pawar-show-of-strength-between-NCP-two-factions

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button