breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार गिरकर हुआ बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही

सेंसेक्स 420 अंक निफ्टी 129 अंक नीचे गिरकर बंद हुए.

stock market close down share bazar ki khabre

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार गिरावट के साथ हुए बंद l सेंसेक्स 420 अंक निफ्टी 129 अंक नीचे गिरकर बंद हुएl 

खराब वैश्विक संकेतों से बाजार का मूड़ बिगड़ा है। वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट साफ़ नजर आई और वह नीचे बंद हुआ।

आज के कारोबार मे BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली । मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 60,613.70 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18028.20 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट,Axis Bank-Tata Motors आदि शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट,Axis Bank-Tata Motors आदि शेयरों में गिरावट

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 405 अंक निफ्टी 119 अंक बैंकनिफ्टी 223 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत कमजोर हुई है। (stock market close down share bazar ki khabre )

सेंसेक्स 302.97 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 60730.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 95.80 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 18061.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इतना सस्ता! सिर्फ 4,490 रुपये में यहां मिल रहा नया लैपटॉप,लिमिटेड पीरियड ऑफर!

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 नवंबर 2022)

घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज यूपी के नोएडा में पेट्रोल 18 पैसे चढ़कर 96.94 रुपये लीटर पर आ गया।

वहीं, डीजल 18 पैसे बढ़कर 90.11 रुपये लीटर पर आ गया। गाजियाबाद में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 96.40 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

डीजल गाजियाबाद में 17 पैसे सस्ता होकर 89.58 रुपये प्रति लीटर रहा।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का रेट 35 पैसे गिरने के साथ 107.24 रुपये और  डीजल 32 पैसे गिरकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं।

Bigg Boss 16:अर्चना गौतम ने शिव को मार-मार बनाया मोर,बिग बॉस ने किया बाहर,भड़के फैंस ने ट्रेंड किया-BRING BACK ARCHANA

stock market close down share bazar ki khabre

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत प्री-ओपनिंग मेंकमजोर हुई है।

सेंसेक्स 449.78 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 60583.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 231.30 अंक यानी 1.27 फीसदी गिरकर 17925.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया की गिरावट पर शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट से ज्यादा फिसला है। अमेरिकी बाजार कल ढाई परसेंट तक गिरकर बंद हुए।

MIDTERM ELECTION नतीजों की तस्वीर साफ नहीं होने से दबाव बढ़ा है। आज रिटेल CPI के आंकड़े पर नजर रहेगी

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (9 नवंबर 2022)

देश के शेयर बाजार में कल बढ़त के साथ कारोबार हुआ l

सेंसेक्स 119 अंक निफ्टी 86 अंक बैंकनिफ्टी 228 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

शेयर बाजार की शुरुआत कल मजबूती के साथ हुई थी।

सेंसेक्स  184.34 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढत के साथ 61,369.49 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 52.40 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 18255.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Earthquake:देर रात तेज भूंकप से दहला दिल्ली-एनसीआर,6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र रहा नेपाल

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button