शायरी-बेताब आँखे बेचैन दिल…

बेपरवाह साँसे बेबस ज़िन्दगी, बेहाल हम बेखबर तुम ...

Betab aankhen bechain din beprvah saanse bebeas jindagi beha hum bekhabr tum

Bechain Dil Sayari Indian Shayaris Latest Trending Shayris  

बेताब आँखे बेचैन दिल,

बेपरवाह साँसे बेबस ज़िन्दगी,

बेहाल हम बेखबर तुम …

ना कर गिला मेरे बहते आंसूओं का 

इस दिल सभी ने रुलाया है  

ना ढूंढ मेरे दिल में खुशियों का पन्ना 

हर पन्ना अपनों ने जलाया है 

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है..!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी

मुहब्बत है गालिब ,

ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..

यह शायरिया भी पढ़े : (Bechain Dil Sayari Indian Shayaris Latest Trending Shayris   )
कोरोना वायरस शायरी : कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना….जनाब 
कोरोना शायरी : घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद… 
कोरोना शायरी : अर्ज़ किया है हर चमकती चीज सोना नहीं होती…

कोरोना शायरी : बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के… यह दौर भी गुजर जायेगा
Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर।। 
corona शायरी : मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,तुम मिल जाते तो जी लेते जरा 
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l