चाय-शायरी : मुझे चाय, और वो दोनो पसंद हैं..

चाय होंठ जलाती है...और वो दिल... - दिलजले शायर की शायरी

Mujhe chai aur wo dono pasand hai chai honth jalati hai aur wo dil

Chai-Shayri Love Shayris Diljale Shayar ki Sayri Sachha Pyar 

मुझे चाय ☕️

और वो दोनो पसंद हैं

चाय होंठ जलाती है

और वो दिल…

 

बेशक कम रखता हूं

अपने प्यार को 

दिल में रखता हूं

अगर इज्जत का डर हो तो
मोहब्बत करना छोड़ दें

इश्क की गलियों में आओगी
तो चर्चे जरूर होंगे 

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!

Chai-Shayri Love Shayris Diljale Shayar ki Sayri Sachha Pyar 

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी

मुहब्बत है गालिब ,

ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..

यह शायरिया भी पढ़े : 

 

Shayari : बदन में जैसे लहू ताज़ियाना हो गया है

ख़ामोश लव शायरी : मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने… 

लव शायरी – कौन सी बात है तुम में ऐसी…

Chai-Shayri Love Shayris Diljale Shayar ki Sayri Sachha Pyar 

 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l