Happy Diwali 2024-दिवाली पर प्रियजनों को भेजें ये Shorts Images अपार, पाएं मां लक्ष्मी का प्यार

दीपोत्सव का पर्व दिपावली 31 अक्टूबर को है, देशभर में दिवाली (Diwali) का त्यौहार धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

Happy-Diwali-2024-quotes-wishes-in-hindi-Diwali-images-status-happy-diwali-hindi- shayari-SMS

दीपोत्सव का पर्व दिपावली 31 अक्टूबर को है। देशभर में दिवाली (Diwali) का त्यौहार धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

प्रतिवर्ष दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है।

दिवाली पर शाम को धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि व शुभ के देवता श्रीगणेश जी की पूजा का विधान है।

रोशनी के पर्व दिपावली के दिन प्रभु श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण चौदह बरस का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे।

अमावस्या का घनघोर अंधेरा प्रभु श्रीराम के आने से दियों की रोशनी के साथ जगमगाती रोशनी में तब्दील हो गया था।

चूंकि कार्तिक मास की अमावस्या को सभी अयोध्यावासियों ने राम-सीता और लक्ष्मण की वापस की खुशी सैकड़ों दिये जलाकर मनाई थी।

बस तभी से हिंदू धर्म में कार्तिक माह की अमावस्या को दियो की रोशनी के साथ दिपावली का त्यौहार(diwali festival)मनाने की परंपरा शुरू हुई।

दिवाली(Diwali)के दिन घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य के लिए न केवल पूरे विधि-विधान से देवी लक्ष्मी,गणेश जी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा-अराधना की जाती है,बल्कि दियों और लाइटों की रोशनी के साथ घर-आगंन में भी रोशन रहें,नकारात्मकता दूर हो और सकारात्मकता का वास जीवन,घर और रिश्तों में बना रहे।

इस संकल्प के साथ चारों ओर रोशनी बिखेरी जाती है और अमावस्या की काली रात को जगमगाती रोशनी में बदल दिया जाता है।

आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को दिपावली के पावन अवसर पर सुख-समृद्धि,स्वास्थ्य और धन-दौलत प्राप्त करने की शुभकामनाएं देकर कहें- Happy-Diwali-2024.

इसके लिए आज हम आपके लिए खासतौर पर लाएं है दिपावली बधाई कोट्स संदेश(Happy Diwali Quotes in Hindi),दिवाली शुभकामना संदेश(Happy Diwali-wishes in Hindi) हिंदी शायरी(Diwali hindi shayari), दिवाली इमेजेस(diwali-images), स्टेट्स(diwali status)और हैप्पी दिवाली मैसेजेस हिंदी शायरी व एसएमएस(happy-diwali-hindi-shayari-SMS)।

इन्हें व्हाट्सएप,फेसबुक और ट्विटर पर भेजकर कहें-हैप्पी दिवाली(Happy Diwali 2024).

Happy-Diwali-2024-quotes-wishes-in-hindi-Diwali-images-status-happy-diwali-hindi- shayari-SMS:

Happy Diwali 2024 Status

दीए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए।

Happy Diwali

Diwali 2024

दिवाली कभी ना जाएं खाली,
हमेशा घर पर आपके रहे खुशहाली,
लाओ कुम कुम और पूजा की थाली,
मनाओ लक्ष्मी जी को और
कहो शुभ दीवाली।

Happy Diwali

Happy Diwali 2024 Status Vibes

झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं,
ख़ुशियाँ हैं अपार,
आई दिवाली लेकर मस्ती,
फुलझड़ियों की फुहार,
पा के अपनों का प्यार,
मंगलमय हो दिवाली का त्यौहार।
Happy Diwali

हैप्पी दिवाली 2024

 

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए,
हर शहर यु लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाए।
Happy Diwali

 

दीप जलते रहे,मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए।
आपको दिवाली की शुभकामनाएँ

दिवाली शुभकामना संदेश

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

सोने-चांदी से भर जाये आपका घर बार

खुशियाँ अपार

शुभकामना हमारी करे स्वीकार !

Happy Diwali 

दिवाली हिंदी शायरी

हरदम ख़ुशियाँ हो आपके साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली

Happy Diwali

 

आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..!

Happy Diwali

Happy Diwali 2024 Status

दीए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए।

Happy Diwali

 

 

समयधारा की ओर से आपको दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2024 !

 

Happy-Diwali-2024-quotes-wishes-in-hindi-Diwali-images-status-happy-diwali-hindi- shayari-SMS

 

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।