Happy teachers day 2025: गुरु और मार्गदर्शक – शिक्षक समान लोगों पर प्रेरणादायक कोट्स,शायरी

शिक्षक ही नहीं,जीवन के असली मार्गदर्शक को भेजें – प्रेरणादायक हिंदी शायरी,Quotes,Messages

Happy teachers day 2025 inspirational teacher quotes-wishes-Hindi shayari-cards

अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान के प्रकाश में लाने का काम शिक्षा करती है तो शिक्षक (Teachers) उस प्रकाश का स्रोत है। बिना शिक्षक शिक्षा अधूरी,अपरिपक्कव है।

इसलिए हमारे प्राचीन ग्रंथों से लेकर वर्तमान में भी शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है।

शिक्षकों के सम्मान और आभार जताने हेतु हर साल भारत में शिक्षक दिवस(Teacher’s Day) 5सितंबर को धूमधाम से मनाया जाता है।

इस वर्ष शिक्षक दिवस अर्थात टीचर्स डे आज,शुक्रवार 5 सितंबर 2025 (Teacher’s day 2025) को है।

मानव जाति के सर्वांगीण विकास की अगर कोई नींव रखता है तो वह शिक्षक ही है। मनुष्य के जीवन में एक शिक्षक का सर्वाधिक महत्व होता है।

टीचर्स ही हमारे जीवन के प्रमुख मार्गदर्शक होते है।

हमारे मूल्य,हमारी सोच और हमारा व्यक्तित्व बहुत हद तक एक ज्ञानी और मूल्यवान शिक्षक की दी गई शिक्षा से ही विकसित होता है।

हर साल टीचर्स डे यानि शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन(Sarvepalli Radhakrishnan)के जन्मदिवस के हर्षोउल्लास और सम्मान में मनाया जाता है।

दरअसल,डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस को ही हम ‘शिक्षक दिवस’ यानि टीचर्स डे(Teachers Day) के रूप में मनाते है।

डॉ राधाकृष्‍णन भी कहते थे कि विद्धान लोगों को ही शिक्षक बनना चाहिए।

भारत के प्रथम उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

डॉ राधाकृष्‍णन बचपन से ही किताबों को पढ़ने के शौकीन थे और वे स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे।शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे पर सभी अपने टीचर्स यानि शिक्षकों को सम्मानित करते है। उन्हें खास तरह से धन्यवाद देते है।

शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे(Teacher’s Day) पर आप भी अपने शिक्षकों या फिर हर उस इंसान जिसने एक शिक्षक की भांति आपका मार्गदर्शन किया हो,हैप्पी टीचर्स डे(Happy Teachers Day)कहें।

आप भी शिक्षक दिवस पर अपने जीवन के उन सभी शुभचिंतकों को, शिक्षकों को या फिर गुरुओं को आभार व्यक्त करें,जिन्होंने आपके व्यक्तित्व के विकास में अहम योगदान दिया है। आपके जीवन के उतार-चढ़ाव में उनका दिखाया रास्ता,सलाह और साथ आपके लिए अंधेरे में रोशनी का काम करता रहा है और अपनी बहुमूल्य भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्दों से श्रेष्ठ भला और क्या उपहार यानि टीचर्स डे गिफ्ट हो सकता है।

यही कारण है कि आज हम विशेष रूप से आपके लिए लाएं है शिक्षक दिवस प्रेरणादायक शुभकामना संदेश(Happy teachers day 2025 inspirational teacher quotes), छात्रों की ओर से अपने शिक्षकों को आभार व्यक्त करते कोट्स(quotes for teachers from students),शिक्षक दिवस हिंदी शायरी(Teachers day Hindi Shayari),

शिक्षकों के महत्व को नमन करते कार्ड्स(Teacher’s Day Cards)और टीचर्स डे बधाईयां(teachers day 2025 quotes),इन्हें भेजकर आप भी अपने जीवन के शिक्षकों और गुरु समानजनों को कहें- शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना! Happy Teacher’s Day 2025

 

Happy teachers day 2025 inspirational teacher quotes-wishes-Hindi shayari-cards:

शिक्षक दिवस मैसेज,

“मुश्किल राहों में जब कोई साथ चलता है,
अंधेरे में दीपक बनकर जगमगाता है।
गुरु ही नहीं, वो हमसफ़र भी कहलाता है,
जो गिरते कदमों को फिर संभाल जाता है।

Happy Teacher’s Day

 

शिक्षक दिवस शायरी,

 

“गुरु ही असली मार्गदर्शक”

“आपका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है।
गुरुजनों को नमन और टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏”

 

सच्चा शिक्षक

टीचर्स डे हिंदी कोट्स

बच्चों के भविष्य निर्माण में जो कर देते हैं
अपना जीवन अर्पण ऐसे हर उस शिक्षक में
बसते हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन..!!

Happy Teacher’s Day 2025

 

शिक्षक दिवस 2025 शुभकामनाएं

“गुरु केवल किताबों से ज्ञान नहीं देता,
वो जीवन को असली पहचान देता।
मुसीबत की घड़ी में जो राह दिखाए,
वही तो असली शिक्षक कहलाए।”

Happy Teacher’s Day

 

शिक्षक दिवस 2025,

🌟“ज्ञान दीप के वाहक”

“गुरु वह है जो अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान के प्रकाश से मिटा देता है।”

Happy Teacher’s Day

 

 

प्रेरणादायक शायरी हिंदी में,

🌟 “गुरु का आशीर्वाद अमृत समान”

“आपकी शिक्षा और मार्गदर्शन से हमें हर कदम पर प्रेरणा मिली है।
आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे।

Happy Teacher’s Day

 

🌟 “गुरु का महत्व”

“विद्या हीन पशु है नर,
विद्या से ही मनुष्य श्रेष्ठ बनता है।
और विद्या का सबसे बड़ा दाता – गुरु होता है।”

Happy Teacher’s Day

 

 

जीवन पर शायरी,

🌟 “गुरु का ऋण”

“कलम से निकले हर शब्द में,
आपकी मेहनत की पहचान है।
गुरुजी, आपकी शिक्षा ही,
हमारी सबसे बड़ी जान है।”

Happy Teacher’s Day

 

छात्रों की ओर से शिक्षकों के लिए शुभकामनाएं,

 

🌟“गुरु की परिभाषा”

“गुरु सिर्फ़ पढ़ाते नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देते हैं।
उनके बिना सफलता अधूरी है।

Happy Teachers Day 🌸”

शिङक दिवस हिंदी शायरी

 

“अंधकार में जो दीप जलाते हैं,
भटके कदमों को राह दिखाते हैं।
ज़िंदगी की जंग आसान बन जाती है,
जब ऐसे गुरु हमारे साथ आते हैं।

Happy Teachers Day

 

शिक्षक दिवस 2025 प्रेरणादायक कोट्स,

🌟“गुरु देवो भव”

“गुरु ज्ञान का सागर है,
गुरु ही सम्मान का आधार है।
गुरु के बिना जीवन अधूरा,
गुरु ही सबसे बड़ा उपहार है।”

Happy Teachers Day

 

 

समयधारा की ओर से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!

Samaydhara Wishes All of You Happy Teacher’s Day 2025

 

Happy teachers day 2025 inspirational teacher quotes-wishes-Hindi shayari-cards

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।