शायरी-इश्क तो नादानी है,जो समझदारों को नही होती

पैर में कांटा क्या चुभा, ये आस बंध गई..., कि ज़रूर गली में कोई तो गुलाब होगा...

Ishq Love Sayaris  Shayar-Ki-Shayari , ishq to nadani hai jo samajhdaron ko nahi hoti

Ishq Love Sayaris  Shayar-Ki-Shayari 

इश्क तो नादानी है

जो समझदारों को नही होती

पैर में ,कांटा क्या चुभा, ये ,आस बंध गई,
कि ज़रूर ,गली में कोई तो, गुलाब होगा

लब तो खामोश रहेंगे,
ये वादा है मेरा तुमसे…
अगर कह बैठी कुछ निगाहें,
तो खफा मत होना !

दर्द के बाजार में

खूब तरक्की कमा रहा हूँ….

पहले छोटी से दूकान थी

अब शोरूम चला रहा हूँ….

कदम कदम पर इम्तिहान रखती है..

ऐ जिंदगी तू मेरा कितना ध्यान रखती है..!!

खुद से जीतने की जिद है मुझे,खुद को ही हराना है..

मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,मेरे अन्दर एक जमाना है..!!

यह शायरियां भी पढ़े : 

दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..

मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत

जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..

Ishq Love Sayaris  Shayar-Ki-Shayari 

शायरी : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे….

मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l