हिंदी शायरी

शायरी – जिस दिन तुम्हें परेशान करना छोड़ दू,

समझ जाना खो दिया है तुमने मुझे..!!

Share

Khona Pana Shayaris Sayari Shayri  

जिस दिन तुम्हें परेशान करना छोड़ दू,

समझ जाना खो दिया है तुमने मुझे..!!

यह समंदर भी

तेरी तरह खुदगर्ज निकला..

ज़िंदा थे तो तैरने न दिया..

और मर गए तो डूबने न दिया

शायरी : शाॅपिंग में मशगूल बीवी का सब्र से साथ देना भी, मुहब्बत है गालिब…

 

नजर की स्याही से लिखेंगे

तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!

तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का

टिकिट जरूर चिपका देना

 

जिंदगी तेरी नाराजगी से क्या होगा…

मेरी मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल हैं….

अभी गुमनाम हूं तो

रिश्ता तोड़ लिया है मुझसे

ग़र कल को मशहूर हो गया तो

कोई रिश्ता मत निकाल लेना

आस एक झूठी ही दे जाओ

कि बहला सकूँ उसे….

आँगन में शाम तो आयेगी

तेरे जाने के बाद भी..!!

यह शायरियां भी पढ़े :

कोरोना शायरी : ये कैसा समय आया कि,  दूरिया ही दवा बन गई… 

दिलवालें शायर की शायरी : मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता…

इश्क़ शायरी : दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़, सैर जन्नत की करा देता है इश्क़

Happy Mother’s Day 2021 : दूर होकर भी पास है, माँ …..भेजें ऐसी ही Wishes

Hindi Shayari : न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..!

दारुबाजों की शायरी : रोक दो मेरे जनाजे को, अब मुझमे जान आ रही हैं…

Khona Pana Shayaris Sayari Shayri  

Riya Sharma