लव शायरी – कौन सी बात है तुम में ऐसी…

इतने अच्छे क्यूँ लगते हो... शायर की शायरी

kaun si baat hai tum me aisi itne acche kyun lagte ho

Mohabbat sayari indian shayris Shayar ki duniya

कौन सी बात है तुम में ऐसी

इतने अच्छे क्यूँ लगते हो…

करीब से पता करो

अपने शब्द में

मैं तुम्हें छुपाता हूं …!

कितना ठहराव होता है
कुछ लोगो मे

चुप भी बैठें हों
तो लगता है
कुछ कह रहे हैं….

Mohabbat sayari indian shayris Shayar ki duniya

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले

ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

कितना कठिन सफर है 
मोहब्बत के इस देश में
भटके बहुत आशिक थे
यहाँ चाहत के परिवेश में 
मजनूं की तकलीफ समझ सका
न कहीं कोई भी कभी 
लैला तड़पती रह गई

जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है…

Mohabbat sayari indian shayris Shayar ki duniya

जो मिल जाये वो मौत होती है
और जोनमिले वो मोहब्बत होती है…

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

सरतें कुछ और हैं…

वक़्त की इल्तजा कुछ और है

कौन जी सका है…

ज़िन्दगी अपने मुताबिक़

दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है

अपनी जिंदगी में भी लिखे है

कुछ ऐसे ही किस्से

किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया 

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया 

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari friendship-images और कहें Happy Friendship Day

Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके…!!

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

Mohabbat sayari indian shayris Shayar ki duniya

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l