खामोश लव शायरी : मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने…

तू समझता है मुझे, तुझ से गिला... कुछ भी नहीं - Shayari

main to is waste chup hun ki tamasha n bane tu samjhta hai mujhe tujh se gila kuch bhi nahi

mohabbat shayri Love Couple shayaris indian sayari in hindi  

मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि

तमाशा न बने

तू समझता है मुझे

तुझ से गिला कुछ भी नहीं..

हम तो जोड़ना जानते है,

तोड़ना सीखा ही नहीं.!!

खुद टूट जाते है अक्सर लेकिन,

किसी को छोड़ना सीखा ही नहीं.!!

मोहब्बत नहीं थी तो मना कर देती,

मेरी बीवी को बताने की क्या जरूरत थी…?

तू दर्द दे तो मैं उससे भी
इश्क करूँ,
एक तेरा शौक है और
एक मेरा जनून

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!

mohabbat shayri Love Couple shayaris indian sayari in hindi  

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी

मुहब्बत है गालिब ,

ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे …

यह शायरिया भी पढ़े : 
कोरोना वायरस शायरी : कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना….जनाब 
कोरोना शायरी : घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद… 
कोरोना शायरी : अर्ज़ किया है हर चमकती चीज सोना नहीं होती…

कोरोना शायरी : बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के… यह दौर भी गुजर जायेगा
Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर।। 
corona शायरी : मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,तुम मिल जाते तो जी लेते जरा 
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो

 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l